छत्तीसगढ़रायपुर

बेजा कब्जाधारियों ने सुरक्षा घेरा तोड़ CM भूपेश के निवास तक पहुंचे, स्थिति कंट्रोल करने पुलिस ने जमकर भांजी लाठियां ….

रायपुर। नया रायपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर लाभांडी व सेरीखेड़ी इलाके के बस्तियों को तोड़ा जाना है। इसके विरोध में लगभग 150 परिवार के लोग सीएम हाउस जाने के लिए निकले थे। ये सभी बिना व्यवस्थापन के यहां से हटाने को लेकर विरोध जता रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि उन्‍हें प्रशासन की ओर से 17 मार्च को घरों को खाली करने का नोटिस दिया है और 21 मार्च को बुलडोजर चलाने बात कही गई है।

राजधानी रायपुर में सीएम हाउस के बाहर बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया। बच्चों को लेकर कुछ महिलाएं व पुरुष सुरक्षा घेरा तोड़कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास तक पहुंच गए। प्रदर्शनकारी को रोकने पुलिस मशक्कत करती है, लेकिन भीड़ ने बैरीकेड्स को हटा दिया। वहीं धक्का मारने से गेट का ताला भी टूट गया। आंदोलनकारियों को खदेड़ने पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

हुल्लड़ करने वाले की मांग है कि उन्हें व्यवस्थापन के बाद ही हटाया जाए। प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का कोई काबू नहीं चला और यह मुख्यमंत्री निवास के करीब पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। करीब एक घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को यहां से खदेड़ा।

प्रदर्शनकारी नेहरू उद्यान से सीएम हाउस की ओर जाने वाले गेट पर खड़े थे। इस दौरान गेट के पास कुछ ही जवान मौजूद थे। तभी एकाएक लोगों ने गेट को धकियाते हुए ताला तोड़ा और अंदर घुस गए। पास ही मौजूद पुलिस बल को तत्काल यहां बुलाया गया। तब तक लोग सीएम हाउस के नजदीक पहुंच गए थे, जिन्हें रोकने के लिए जवानों को लाठियां भी भांजनी पड़ी। किसी तरह इन्हें रोका गया और बाहर खदेड़ा गया। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं प्रदर्शनकारियों से अफसर बात कर रहे हैं।

Back to top button