लखनऊ/उत्तरप्रदेश

बंदूक की नोक पर दो साल तक महिला से दरोगा ने किया रेप, थाने में शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई….

कानपुर. घाटमपुर निवासी पीड़ित महिला ने रसूखदार दरोगा पर दो साल तक बंदूक की नोक पर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. घाटमपुर निवासी पीड़ित महिला ने मीडिया को बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने के एक साल बाद भी पुलिस ने न तो उसे गिरफ्तार किया और न ही निलंबन की कार्रवाई की. पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर रसूखदार दारोगा पर कार्रवाई की मांग की है.

पीड़िता ने घाटमपुर पुलिस पर दरोगा को बचाने का आरोप लगाया है. सीपी ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं. पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि पति रेलवे में नौकरी करते हैं. उन्होंने एक जमीन का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कैलाश से किया था. उसके बाद उसकी नीयत बदल गई. उसने धोखाधड़ी का मुकदमा पति के खिलाफ लिखवा दिया. पुलिस ने जांच के बाद फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी. बाद में दरोगा संतोष कुरील ने फिर से विवेचना का आदेश करा लिया. आरोप लगाया कि उसी की आड़ में रिवाल्वर दिखाकर दुष्कर्म किया.

पीड़िता के मुताबिक एक माह पहले एफआईआर दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. संतोष कुरील खुद को फोरेंसिक विभाग में तैनात बताता है. पीड़िता ने बताया कि संतोष, कैलाश और अवधेश के खिलाफ 22 मार्च 2023 को घाटमपुर थाने में मामला दर्ज कराया था. आरोपियों पर दुष्कर्म, वसूली करना, जान से मारने की धमकी, अपहरण के इरादे से कैद करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

Back to top button