लखनऊ/उत्तरप्रदेश

असद के जनाजे में शामिल नहीं हो पाएगा परिवार, अतीक अहमद को भी नहीं मिली मंजूरी….

लखनऊ. माफिया अतीक अहमद के पुत्र असद को गुरुवार को यूपी एसटीएफ की टीम ने एनकाउंटर में मार गिराया. बेटे असद के जनाजे में अतीक अहमद शामिल नहीं हो सकेगा. कानूनी पेंच के चलते नहीं मिली कोर्ट से उसे मंजूरी नहीं मिली. इधर, असद का शव लेने के लिए उसके नाना और मौसा प्रयागराज से झांसी पहुंच गए हैं. जहां से असद के शव को झांसी से प्रयागराज लाया जाएगा.

असद के सुपुर्द-ए-खाक में नाना, मौसा और कुछ रिश्तेदार शामिल होंगे. लेकिन परिवार जनाजे में शामिल नहीं हो पाएगा. 14 अप्रैल संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा साहेब भीम राव रामजी आंबेडकर की जयंती पर अवकाश के चलते कोर्ट बंद होने से अर्जी दाखिल नहीं दाखिल हो सकी, ऐसे में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीर के भी शामिल होने पर संशय बरकरार है.

दरअसल, शाइस्ता के फरार होने के बाद से पुलिस ने इनाम घोषित किया है. जनाजे में शामिल होने के लिए पहले शाइस्ता को सरेंडर करना पड़ेगा. वहीं अतीक का एक बेटा अली नैनी जेल दूसरा उमर लखनऊ जेल में बंद है. अतीक की बहन आयशा नूरी और बेटी भी फरार चल रही है. ऐसे में जनाजे में परिवार का कोई भी सदस्य शामिल नहीं हो पाएगा.

Back to top button