लखनऊ/उत्तरप्रदेश

‘जातीय जनगणना से ही आएगा रामराज्य’- बोले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

लखनऊ. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवाद तभी संभव है जब जाति जनगणना हो. जाने ना होने के बाद ही सबका साथ सबका विकास होगा. जातीय जनगणना से ही भाईचारा है, जाति जनगणना से ही भेदभाव खत्म होगा, जातीय जनगणना से ही लोकतंत्र मजबूत होगा, जाति जनगणना से ही समाजवाद आएगा, जातिगत जनगणना से ही रामराज्य आएगा.

सपा अध्यक्ष अखिलेश ने एक बार फिर से राज्य में जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया है. पिछले कई महीनों से लगातार इस मुद्दे को लेकर योगी सरकार पर हमलावर अखिलेश ने शनिवार को फिर से इसकी मांग की. अखिलेश ने कहा कि रामराज्य और समाजवाद तभी संभव है, जब जातीय जनगणना होगी.

गौरतलब है कि कई क्षेत्रीय दल लंबे समय से जाति आधारित जनगणना का मुद्दा उठाते रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने आखिरकार जाति को जनगणना का काम शुरू कर दिया है. जातियों की गिनती का काम दो चरणों में पूरा होगा. इस फैसले के बाद अखिलेश यादव ने अपनी मांग और भी तेज कर दी है.

Back to top button