Uncategorized

चुनाव आयोग ने सपा पूर्व विधायक रामतेज यादव समेत 36 लोगों पर भीड़ जुटाने का आरोप में दर्ज किया मुकदमा ….

बहराइच। चुनाव आयोग के कार्य को लेकर देशभर में सवाल उठने लगे हैं। इसी बीच चुनाव आयोग ने चुनाव आचार संहिता व कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले में  सपा के पूर्व विधायक सहित तीन दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध महामारी अधिनियम सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। विधानसभा कैसरगंज के जरवल कस्बे के निकट आदर्श चुनाव आचार सहिता को दरकिनार कर पूर्व विधायक रामतेज यादव ने दो दिन पूर्व एक सभा का आयोजन किया गया था।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा नेता अमित शाह का वीडियो जारी कर पूछा है कि क्या एफआईआर सिर्फ कांग्रेस के मुख्यमंत्रीयों व विपक्ष पर होगा। बता दें वीडियों में अमित शाह भारी भीड़ के बीच नजर आ रहे हैं जो कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन है।

जनसभा में कोविड- 19 व आचार संहिता के नियमों का पालन नहीं किया गया। सभा की वीडियो वायरल होने पर प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद ने पूर्व विधायक के विरुद्ध केस दर्ज करने का निर्देश दिया था।

प्रभारी निरीक्षक जरवल रोड राजेश कुमार सिंह ने बताया क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह के निर्देश पर पूर्व विधायक के विरुद्ध महामारी अधिनियम कोविड-19 व अन्य से संबंधित जरवल रोड थाने में केस दर्ज किया गया है। इस मुकदमे में तीन दर्जन से अधिक लोगों को आरोपी बनाया गया है। आचार सहिता उल्लंघन में यदि कोई पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करना पहली प्राथमिकता होगी।

Back to top button