लखनऊ/उत्तरप्रदेश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सेवा के नाम पर मांगा वोट, कहा- कोरोना काल में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने लोगों का जीवन बचाने की जद्दोजहद…

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्यों और लोगों की जान बचाने की बात कहते हुए वोट मांगा। रविवार दोपहर वे गाजियाबाद पहुंचे और साहिबाबाद व गाजियाबाद विधानसभा में प्रबुद्ध लोगों से बातचीत की। इस दौरान सीएम योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां बताई और विपक्ष पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा कि कोरोना इस सदी की सबसे बड़ी महामारी है।

कोरोना कालखंड में कांग्रेस, सपा और बसपा मैदान से गायब थी, सिर्फ बीजेपी के कार्यकर्ता एक-एक लोग का जीवन बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे। जो संकट के समय आपका साथी नहीं, उस व्यक्ति को चुनाव के समय साथ कैसे चुन सकते हैं। जो संकट का साथी है वही सही में आपका शुभचितंक है। जो संकट के समय आपका साथ छोड़ दे वह मित्र नहीं शत्रु है।

सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर हमल करते हुए कहा कि आज 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा किया जा रहा है। लेकिन जब उनकी (समाजवादी पार्टी) सरकार थी तब तो बिजली आती ही नहीं थी। इस दौरान चुटकी लेते हुए सीएम योगी ने कहा चांदनी रात और बिजली चोरों को अच्छी नहीं लगती।

बता दें कि सीएम योगी रविवार दोपहर साहिबाबाद के कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे और समाज के विभिन्न वर्गों से संबंध रखने वाले करीब 200 लोगों से बात की। इससे पहले 17 जनवरी को भी मुख्यमंत्री गाजियाबाद के संतोष कोविड हॉस्पिटल व इंग्राह्म कॉलेज में बने टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करने आए थे। दिसंबर के आखिर में भी वह जनविश्वास यात्रा में शरीक होने गाजियाबाद आए थे।

Back to top button