Uncategorized

डॉ. अनुपम स्वामी का यूपी के सर्वश्रेष्ठ पाँच मेन्टल हैल्थ काउंसलर में चयन …

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण से बचाव के कारण घरों में रहकर समाज का एक बड़ा वर्ग मानसिक अवसाद व तनाव की स्थिति से गुजर रहा है। ऐसे समय में राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश व यूनीसेफ के संयुक्त अभियान ‘ मुस्कुरायेगा इंडिया ‘ के अन्तर्गत प्रतियोगी छात्र – छात्राओं, युवा वर्ग, महिलाओं व विभिन्न आयु वर्ग के मानसिक तनाव को ऑनलाइन बातचीत के माध्यम से कम करने के उद्देश्य से प्रदेश के प्रत्येक जनपद से राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न महाविद्यालयों के पाँच मेन्टल हैल्थ काउंसलर का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

उत्तर प्रदेश के प्रशिक्षण प्राप्त इन काउंसलर्स के समक्ष तनाव व अवसाद ग्रस्त युवा वर्ग, छात्र – छात्रायें व महिलायें फोन के माध्यम से  अपनी समस्याओं को रखते हैं, जिन्हें काउंसलर्स के द्वारा धैर्यपूर्वक सुना जाता है और उनके समाधान के लिये उपयुक्त सुझाव देकर सन्तुष्ट करने का प्रयास किया जाता है। प्रादेशिक स्तर पर प्रतिमाह फोन के माध्यम से अपने अपने जनपद के सर्वाधिक जरुरतमंद तनाव व अवसादग्रस्त विभिन्न आयु वर्ग की समस्याओं को सुनकर उनका उचित समाधान करने वाले पाँच सर्वश्रेष्ठ काउंसलर्स का चयन किया जाता है।

जनपद सम्भल की राष्ट्रीय सेवा योजना की नोडल अधिकारी डॉ रीता से प्राप्त जानकारी के अनुसार जुलाई माह के प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ मेन्टल हैल्थ काउंसलर में राजकीय महाविद्यालय सम्भल की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुपम स्वामी का चयन हुआ है। डॉ. रीता ने डॉ अनुपम स्वामी की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए उनके काउंसलर के रूप में किये गये कार्यों की प्रशंसा की और बताया कि वे धैर्य व लगन से कोविड – 19 महामारी से सुरक्षा के प्रति स्वयंसेवकों को जन जागरुकता कार्यों के लिये लगातार प्रेरित कर रही हैं।

डॉ अनुपम स्वामी के अतिरिक्त प्रदेश के अन्य चार सर्वश्रेठ काउंसलर डॉ अवधेश कुमार (जौनपुर), डॉ शीला गुप्ता (गौतमबुद्ध नगर), डॉ प्रेमलता कश्यप (मुरादाबाद), डॉ श्रवण कुमार यादव (चन्दौली) घोषित किये गये। राष्ट्रीय सेवा योजना, उत्तर प्रदेश के राज्य सम्पर्क अधिकारी अंशुमाली शर्मा व महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्विद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सोमपाल सिंह ने डॉ अनुपम स्वामी सहित सभी सर्वश्रेठ काउंसलर को बधाई व शुभकामनाएँ प्रदान कीं।

Back to top button