छत्तीसगढ़बिलासपुर

किस्त की रकम लेकर एजेंट फरार, कंपनी के कर्मचारी आए और एक्टिवा ले गए …

बिलासपुर। लोन पर लिए एक्टिवा की किस्त फाइनेंस कंपनी के एजेंट ले गए। इसकी रसीद भी उन्होंने महिला को दी। एजेंट ने रुपए कंपनी में जमा नहीं किए तो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने एक्टिवा जब्त कर ली। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत मस्तूरी थाने में की है।

इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मस्तूरी क्षेत्र के दर्रीघाट में रहने वाली अनिता टंडन रोजी मजदूरी करती है। काम के लिए उन्होंने लोन लेकर एक्टिवा खरीदी।

किस्त की राशि बैंक एकाउंट के माध्यम से फाइनेंस कंपनी में जमा हो रही थी। आर्थिक तंगी के चलते उनके बैंक खाते में पर्याप्त रकम नहीं थी। इसके कारण किस्त जमा नहीं हो पाई, इस पर फाइनेंस कंपनी के एजेंट उनके घर पहुंचे और महिला से किश्त ली। कंपनी एजेंटों ने बाकायदा रशीद भी दिया।

इसके बाद कंपनी के कर्मचारी महिला की एक्टिवा को भी साथ ले गए। मामले की रिपोर्ट पुलिस में लिखाई गई है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Back to top button