छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर में 3 करोड़ के डिस्प्ले बोर्ड से मौसम बताएंगे, मैच भी दिखाएंगे, शहर के 10 स्थानों पर लगाए जा रहे बोर्ड …

बिलासपुर । स्मार्ट सिटी द्वारा जनता को आवश्यक सूचना,राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओँ की जानकारी प्रसारित करने के लिए शहर के प्रमुख चौराहों पर दो आकार के मैसेज डिस्प्ले बोर्ड लगाए जा रहे हैं। बड़ा बोर्ड 8 बाई 4 मीटर तथा लागत 40 लाख प्रति बोर्ड है। इसी प्रकार 3 बाई 2 मीटर के बोर्ड की लागत 20 लाख रुपए है। 5 बड़े तथा 5 छोटे बोर्ड इन स्थानों पर लगाए जा रहे हैं-अग्रसेन चौक, सिम्स चौक, महामाया चौक, रेलवे चौराहा, नेहरू चौक, राजीव गांधी प्रतिमा के पास, पुराना बस स्टैंड एवं रिवर व्यू रोड शामिल है।

स्मार्ट सिटी लिमिटेड 3 करोड़ रुपए की लागत से शहर के 10 स्थानों पर मैसेज डिस्प्ले बोर्ड लगा रहा है। कैमरे से ट्रैफिक कंट्रोल के साथ ही इसका प्रसारण शुरू होगा पर इसमें केवल दृश्य, विज्ञापन, सूचना, संदेश, मौसम की जानकारियां प्रसारित होगी पर आवाज नहीं आएगी।

ऐसा इस उद्देश्य से किया जा रहा है कि ट्रैफिक में व्यवधान न पड़े और लोगों तक आवश्यक संदेश पहुंचाया जा सके। स्मार्ट सिटी प्रबंधन ने रिवर व्यू रोड पर छोटा और बड़े आकार का अलग-अलग बोर्ड लगाने कहा है। उद्देश्य है कि जरूरत पड़ने पर वहां क्रिकेट मैच का सीधा प्रसारण दिखाया जा सके।

मार्च से शुरू होगा

“आईटीएमएस प्रोजेक्ट के अंतर्गत 10 स्थानों पर मैसेज डिस्प्ले बोर्ड लगाए जा रहे हैं। इनका उपयोग आम जनता को दैनंदिन के उपयोग की सूचना, जानकारी, योजनाओं, वायु की गुणवत्ता सहित विज्ञापन प्रसारित करने में किया जाएगा। प्रसारण मार्च से इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम यानी निगम के विकास भवन व तारबाहर थाना परिसर में निर्माणाधीन आईसीसी बिल्डिंग से किया जाएगा।” -कुणाल दुदावत, कमिश्नर, नगर निगम

Back to top button