मध्य प्रदेश

सीएम शिवराज सिंह के साथ अमेरिका, इंग्लैंड और अफ्रीकी देशों के प्रतिनिधियों ने भी लगाए भोपाल में पौधे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में पर्यावरण-संरक्षण के प्रयासों की जानकारी दी

सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ जी-20 की थिंक-20 बैठक में आए दक्षिण एशिया यूनिसेफ के क्षेत्रीय निदेशक जॉर्ज लारिया-अदजेई ने पौधे लगाए।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सोमवार को जी-20 के अंतर्गत थिंक-20 की बैठक में भोपाल आए विभिन्न देश के डेलीगेट्स ने स्मार्ट उद्यान (वॉटर विज़न पार्क) में भिन्न-भिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। नीति आयोग दिल्ली के उपाध्यक्ष सुमन बेरी और मध्यप्रदेश नीति आयोग के प्रो. सचिन चतुर्वेदी उपस्थित थे।

सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ जी-20 की थिंक-20 बैठक में भोपाल आए एडीबीआई टोक्यो जापान के डीन और सीईओ टेत्सुशी सोनोबे ने पौधे लगाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यूएसए, इण्डोनेशिया, यूके, जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका और अन्य राष्ट्रों से आए प्रतिनिधियों को जानकारी दी कि वे वर्ष 2021 की नर्मदा जंयती से निरंतर पौधे लगा रहे हैं। लगभग दो वर्ष में भोपाल के अलावा जिस भी स्थान पर प्रवास होता है, वहाँ भी पौधा लगाने से उनके दिन की शुरुआत होती है। मध्यप्रदेश में पौध-रोपण जन-अभियान बनता जा रहा है। मध्यप्रदेश में अंकुर पोर्टल बनाया गया है, जिसमें नागरिक विवाह-वर्षगांठ और जन्म-वर्षगांठ पर पौधे लगाते हैं। परिवार के दिवंगत बुजुर्गों के याद में उनकी पुण्य-तिथि पर भी पौध-रोपण होता है। अंकुर पोर्टल से लोग जुड़ते जा रहे हैं। इनकी संख्या 37 लाख से अधिक हो गई है। भोपाल के श्यामला हिल्स के इस उद्यान में इस माह भोपाल में हुए वॉटर विजन (जल सम्मेलन) के प्रतिभागियों ने भी पौधे लगाए हैं। समाज के विभिन्न वर्गों से लोग यहाँ पौधा लगाने आते हैं।

 

सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ जी-20 की थिंक-20 बैठक में एग्पा के उपाध्यक्ष प्रो. सचिन चतुर्वेदी ने स्मार्ट सिटी उद्यान में पौधे लगाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि जी 20 के तहत थिंक-20 के कार्यक्रम की भोपाल में हो रही दो दिवसीय बैठक महत्वपूर्ण है। दुनिया भर के चिंतक और बुद्धिजीवी मध्यप्रदेश आए हैं। भोपाल के केपिटल ऑफ इंटेलेक्चुअल्स हो गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी वन अर्थ, वन फेमिली एंड वन फ्यूचर के सिद्धांत पर कार्य कर रहे हैं। आज ये उद्यान ग्लोबल गार्डन हो गया है। उपाध्यक्ष नीति आयोग भारत सरकार सुमन बेरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप नीति आयोग की गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। थिंक-20 में पर्यावरण सम्मत जीवन शैली, नैतिक मूल्य और विश्व-कल्याण के साथ सुशासन के संबंध में भोपाल में प्रख्यात चिंतक गहन विचार-विमर्श करेंगे।

सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ जी-20 की थिंक-20 बैठक में भोपाल आए नीति आयोग उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने पौधे लगाए।

Back to top button