नई दिल्ली

सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस हिरासत में हुई मौत पर UP सरकार को जारी किया नोटिस, मांगा दो सप्ताह में जवाब….

नई दिल्ली. कोर्ट ने शुक्रवार को यूपी सरकार सहित सभी पक्षों को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब मांगा है. जस्टिस विक्रमनाथ और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच इस केस की सुनवाई कर रही है. याचिकाकर्ता हेमंत सोनी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील की है. याचिका में पुलिस कस्टडी में झांसी में हुई एक मौत की जांच की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई थी जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था.

पुलिस हिरासत में मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है. एपेक्स कोर्ट में इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी गई है जिसमें पुलिस कस्टडी में हुई मौत की सीबीआई जांच की याचिका को खारिज कर दिया गया.

याचिकाकर्ता की ओर से उनके वकील राहुल त्रिवेदी पेश हुए. उन्होंने कोर्ट से अपील किया कि झांसी में पुलिस कस्टडी में हुई अजय सोनी की मौत केस को निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई को सौंपी जाए. याचिकाकर्ता हेमंत सोनी ने बताया कि उनके भाई की झांसी पुलिस की कस्टडी में मौत हो गई थी. वह हर जिम्मेदार के पास पहुंच कर अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए स्वतंत्र एजेंसी सीबीआई से जांच कराने की मांग कर चुके हैं.

उन्होंने बताया कि उनके भाई अजय सोनी को झांसी पुलिस की कस्टडी में 25 व 26 सितंबर 2021 को बर्बर तरीके से टार्चर किया गया था. इसको स्थानीय और लीडिंग अखबारों में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. पुलिस कस्टडी में इलाज के अभाव और गंभीर चोटों की वजह से उसकी मौत हो गई थी. सुप्रीम कोर्ट को याचिकाकर्ता ने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मार्च 2023 में स्वतंत्र जांच के लिए की गई अपील को खारिज कर दिया गया था.

Back to top button