नई दिल्ली

उत्तर प्रदेश में प्रापर्टी डीलरों का आतंक : सेना के नाम दर्ज जमीन को बेच दिया 24 लाख में, बना दी बाउंड्री वॉल …

नई दिल्ली (पंकज यादव) । लखनऊ में प्रापर्टी डीलरों ने सेना के नाम दर्ज जमीन को प्लाटिंग का हिस्सा बता कर 24 लाख में बेच दी। साथ ही जमीन पर बाउंड्री खड़ी करा दी। जिसे सेना के अधिकारियों ने गिरा दिया। बाउंड्री तोड़े जाने की खबर मिलने पर खरीददार मौके पर पहुंचा। जहां उसे प्रापर्टी डीलरों के रचे खेल का पता चला। जिसके बाद पीड़ित ने सरोजनीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

एलडीए कालोनी निवासी रामसागर मिर्धा ने ब्रज कुमार से औरंगाबाद जागीर में तीन हजार वर्ग फीट जमीन खरीदी थी। उन्होंने 800 रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से 24 लाख रुपये का भुगतान किया था। ब्रज कुमार के साथ प्रापर्टी डीलर अशोक भी शामिल था। रामसागर के अनुसार ठगों ने दिखाई गई जमीन की जगह सेना के स्वामित्व वाली जमीन उन्हें बेच दी।

मामले की जानकारी होने पर राजस्व विभाग और रक्षा सम्पदा विभाग की तरफ से पैमाइश कराई गई। ब्रज कुमार और अशोक से सेना की जमीन बेचने पर रामसागर ने रुपये लौटाने को कहा। जिस पर आरोपी उन्हें धमकाने लगे। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर महेंद्र सिंह के अनुसार रामसागर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Back to top button