नई दिल्ली

भारत की राजधानी दिल्ली में फिर लावारिस कुत्तों ने किशोर को नोंचा….

नई दिल्ली। बड़ा बेटा 13 वर्षीय सिराजुद्दीन सोमवार सुबह करीब 9 बजे घर के पास दुकान से सामान लेने जा रहा था. कुछ कदम दूर 13-14 लावारिस कुत्तों ने उसे घेर लिया और उसे नोंचने लगे. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे बचाया. इस बीच सिराजुद्दीन के घरवाले भी मौके पर पहुंच गए. सिराजुद्दीन की गर्दन, पीठ, हाथ, पैर और पेट पर करीब दर्जनभर निशान मिले हैं.

रंगपुरी पहाड़ी में लावारिस कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को यहां कुत्तों के झुंड ने 13 साल के एक बच्चे को बुरी तरह से नोंच डाला. गनीमत यह रही कि इस दौरान लोगों और घरवालों के पहुंचने से बच्चे की जान बच गई. ये वहीं इलाका है जहां 10 मार्च को कुत्तों के झुंड ने दो सगे भाइयों को नोचकर मार डाला था.

घटना के बाद मासूम को परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे और इंजेक्शन, मरहम पट्टी कराने के बाद घर ले गए. पुलिस के मुताबिक रंगपुरी पहाड़ी में मकसूद अपने परिवार के साथ रहते हैं. घर में पत्नी शबीना बीवी के अलावा उनके चार बच्चे हैं.

Back to top button