छत्तीसगढ़

लखना विद्यालय में बसन्त पंचमी पर विशेष पूजा-अर्चना

राजिम-नवापारा। बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यादायिनी देवी मां शारदे की विशेष पूजा-अर्चना शासकीय प्राथमिक विद्यालय लखना, संकुल नवागांव में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दुर्योधन ध्रुव प्रभारी प्रधानपाठक ने दीप प्रज्वलित करके किया। तत्पश्चात शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना कर सभी के लिए ज्ञान व सद्बुद्धि की प्रार्थना की।

इस अवसर पर आम के बौर एवम पुष्प अर्पित करके मां की आराधना किया। बसंत पंचमी के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षक चंद्रशेखर साहू व दुर्योधन ध्रुव ने बसंत पंचमी के महत्त्व पर प्रकाश डाला। शिक्षक श्रवण कुमार साहू ने कथा सुनाते हुए कहा कि मां सरस्वती ज्ञान की देवी हैं।

आज के दिन कला साहित्य व संस्कृति जगत से जुड़े हुए लोग पूजा करके माता को प्रसन्न कर मनवांछित फल की प्राप्ति करते हैं। बसंत ऋतु को ऋतुराज कहा जाता है। इस मौसम में प्रकृति का श्रृंगार बहुत ही अद्भुत होता है। कार्यक्रम में बाल संसद के पदाधिकारियों छात्र-छात्राओं व शिक्षिका श्रीमती सुनीता साहू की गरिमामय उपस्थिति रही।

Back to top button