छत्तीसगढ़

वैक्सीन से बचने युवक ने किया फिल्मी ड्रामा, सचिव ने गोद में लेकर लगवाया टीका…

जांजगीर। टीकाकरण से बचने एक व्यक्ति ने तमाशा शुरू कर दिया। फिर परिजनों की सहमति से ग्राम सचिव उसे किसी तरह गोद में लेकर टीकाकरण सेंटर जाने लगा तो रास्ते में बच्चों की तरह मचलते गाने लगा, ‘बस आज की रात है जिंदगी, कल हम कहां, तुम कहां।’ अब इसका वीडियो वायरल है।

दरअसल, मालखरौदा विकासखंड के ग्राम पंचायत भांटा में टीकाकरण अभियान के तहत शिविर लगाया गया था। इसको लेकर ग्राम सचिव रामनाथ यादव कुछ लोगों के साथ गांव में भ्रमण कर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रहे थे। इस दौरान उन्हें पता चला कि गांव का ही रहने वाला सुखीराम खड़िया वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार नहीं है। इस पर वह सुखीराम के घर पहुंचे। उन्होंने और परिवार के सदस्यों ने भी उसे समझाने का प्रयास किया।

इस दौरान सुखीराम ने बहाना बनाना शुरू कर दिया। पहले तो बुखार होने की बात कहते हुए रजाई ओढ़कर सोने का नाटक करने लगा। इस पर परिजनों ने उससे बहाना नहीं बनाने की बात कही, तो वहां से भागकर दूसरे के घर में जाकर छिप गया। इसके बाद परिजनों के साथ ग्राम सचिव भी वहां पहुंच गए। परिजनों की सहमति से ग्राम सचिव ने उसे गोद में उठा लिया और टीकाकरण के लिए ले जाने लगे, तो उसने बच्चों की तरह मचलना शुरू कर दिया।

ग्राम सचिव उसे गोद में लेकर टीकाकरण केंद्र जाने लगे तो सुखीराम ने गाना शुरू कर दिया, ‘बस आज की रात है जिंदगी, कल हम कहां तुम कहां।’ उसे इस तरह ले जाते हुए और गाते हुए किसी ने वीडियो बना लिया। बताया जा रहा है कि जब उसे टीकाकरण केंद्र लेकर पहुंचे तो वहां से भी भागने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों की मदद से उसे पकड़ कर टीका लगा दिया गया।

Back to top button