छत्तीसगढ़रायपुर

अमित जोगी ने कहा- अवैधानिक है जिला छानबीन समिति…

रायपुर। जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और मरवाही क्षेत्र के पूर्व विधायक अमित जोगी ने जाति के संबंध में कहा है कि मेरी जाति की जाँच के लिए राज्यपाल के नाम पर राज्य सरकार द्वारा जारी राजपत्र में अधिसूचना की जगह GPM कलेक्टर की ग़ैर-क़ानूनी आदेश पर अवैधानिक जिला छानबीन समिति का गठन हुआ है। इस संबंध में मेरे 4 सवाल हैं-

  1. महामहिम राज्यपाल का स्थान GPM कलेक्टर ने कैसे ले लिया?
  2. किसके दबाव में कलेक्टर ने समिति के गठन के ग़ैर-क़ानूनी आदेश पारित किए?
  3. जब समिति का गठन ही नहीं हुआ था, तो शिकायतकर्ताओं ने किसके समक्ष शिकायत की?
  4. समिति में 6 की जगह पहले 4 और फिर 5 सदस्य ही क्यों शामिल किए गए?

मैं अपने मौलिक अधिकारों के हनन को रोकने न्यायपालिका की शरण में जाऊँगा और महामहिम राज्यपाल से हस्तक्षेप करने का आग्रह करता हूँ।

मेरा निवेदन है कि संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध लोग राजनीतिक दबाव में न आकर निष्पक्षता और निडरता से अपना काम करें।

Back to top button