राजस्थान

गैंगस्टर ठेहट के मर्डर की प्लानिंग बनी थी हॉस्टल में, एक-एक मूवमेंट पर बदमाशों की थी नजर, पता था राजू के गनमैन छुट्टी गए …

जयपुर । सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट को गोलियों से भूनने की प्लानिंग एक महीने से रची जा रही थी। बदमाशों ने उसके घर से महज 100 मीटर दूरी पर एक पीजी में स्टूडेंट बनकर रूम लिया था। वहीं पर पूरी साजिश को अंजाम दिया गया।

बदमाश राजू ठेहट के एक-एक मूवमेंट पर नजर रख रह थे। बदमाशों को पता था कि राजू अपने घर के सामने बने प्लॉट का कचरा साफ करवा रहा है और इन्हें उठाने के लिए ट्रैक्टर आएंगे। इसी का फायदा बदमाशों ने उठाया और शनिवार सुबह राजू ठेहट की हत्या कर दी।

राजू ठेहट के घर के बाहर रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि राजू के मकान की बिल्डिंग के आगे से एक खाली प्लॉट है। प्लॉट में कचरा था और इसे उठाने के लिए शुक्रवार को ही राजू ने एक जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली ठेकेदार को ठेका दिया था।

शुक्रवार को देरी हो गई थी, ऐसे में उन्होंने शनिवार सुबह कचरा उठाना शुरू किया था। तीन-चार ट्रैक्टर ट्रॉली लगातार वहां से कचरा उठा रही थी। वहीं ट्रैक्टर को भरने के बाद काउंटिंग का टोकन देने के लिए राजू ठेहट घर के बाहर खड़ा था।

इसी दौरान जब एक ट्रैक्टर ड्राइवर कचरा भरने के बाद टोकन लेने के लिए राजू के घर के बाहर रुका। तभी वहां जूस शॉप पर बैठे शूटर्स सेल्फी के बहाने राजू के नजदीक पहुंचे।

इतने में ही एक शूटर ट्रॉली की ओट लेकर पीछे गया और हथियार निकालते हुए राजू पर ताबड़तोड़ फायर कर दिए। इसके बाद तो बाकी शूटर्स भी एक्शन में आ गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में जेसीबी और ट्रैक्टर ड्राइवर भी काम बंद कर वहां से चले गए।

दो बदमाश ठेहट के घर से महज 100 मीटर दूरी पर एक पीजी में रह रहे थे। यहां वे स्टूडेंट बनकर रेकी कर रहे थे। पुलिस हॉस्टल का पूरा रिकॉर्ड और सीसीटीवी DVR अपने साथ ले गई है। अभी शादियों का सीजन है तो 7-8 स्टूडेंट अपने घर गए हुए है। कौनसा स्टूडेंट आज हॉस्टल में मिसिंग है, ये जानकारी नहीं हो पाई।

वहीं ये भी सामने आया है कि गैंगस्टर राजू ठेहट को हर समय अपनी जान का खतरा रहता था। इसके चलते उसने पुलिस से भी सुरक्षा मांगी थी। जब उसे सुरक्षा नहीं मिली तो उसने घर पर दो प्राइवेट गनमैन रख लिए थे। घटना के दौरान उसके गनमैन घर पर मौजूद नहीं थे। दोनों एक दिन पहले शुक्रवार को ही छुट्टी पर गए थे।

Back to top button