छत्तीसगढ़

पद्मश्री ममता चंद्राकर के हाथों से सम्मानित हु्ए संतोष प्रकृति

रायपुर। समाज गौरव विकास समिति रायपुर (छत्तीसगढ़) के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति सामाजिक समरसता सम्मान समारोह का आयोजन निर्मल ज्ञान मंदिर कबीर आश्रम नेहरू नगर भिलाई जिला दुर्ग में आयोजन किया गया था। जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महान व्यक्तियों को अनेक उपाधियो से सम्मानित किया गया। ईसी कडी में गरियाबंद जिला से शिक्षा , समाज , साहित्य, शिक्षा में नवाचार तथा कला के क्षेत्र के लिये उत्कृष्ट कार्य करने के लिये और कोरोना काल में जनमानस को कोरोना से बचने के लिये उल्लेखनीय कार्य करने वाले संतोष कुमार साहू प्रकृति( शिक्षक) को उसी सम्मानित मंच में “सामाजिक समरसता सम्मान” से सम्मानित किया गया । यह सम्मान उन्हें कार्यक्रम मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के प्रशिद्ध लोक गायिका पद्मश्री डा. ममता चंद्राकर कुलपति इंदरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ के के हाथों से सम्मानित किया गया है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से आर , आर साहू वरिष्ठ एडवोकेट ला कालेज दुर्ग, डा. किरण गजपाल स्नातकोत्तर उच्च शिक्षा प्राचार्य रायपुर , कार्यक्रम संयोजक श्री सीताराम साहू “श्याम” वरिष्ठ साहित्य कार जिसने कबीर की उलटबानी की प्रसिद्ध गीत लिखा था। एवं डा. सुखदेव राम साहू “सरस” समाज गौरव विकास समिति के संचालक रायपुर उपस्थित रहे।

Back to top button