छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी 1 दिसंबर से, प्रति एकड़ 15 क्विंटल के हिसाब से लिया जाएगा किसानों का धान …

रायपुर। धान खरीदी को लेकर मंत्रिमंडल उपसमिति ने आज फैसला लिया है कि छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी 1 दिसंबर 2020 से की जाएगी। समर्थन मूल्य के संबंध में यह तय किया गया कि केंद्र सरकार ने जो समर्थन मूल्य तय किया है उसी दर पर सरकार धान की खरीदी करेगी।

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में आज एक बैठक सिविल लाइन स्थित सर्किट हाउस में हुई इस बैठक में यह तय किया गया कि इस बार धान की खरीदी भारत सरकार के द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य के हिसाब से 1 दिसंबर से की जाएगी इस बैठक में मंत्री प्रेमसाय सिंह, मोहम्मद अकबर, उमेश पटेल, वरिष्ठ विधायक सत्यनाराण शर्मा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे। कृषि मंत्री रवींद्र चौबे रायपुर से बाहर हैं इसलिए वे बैठक में शामिल नहीं हो सके।

परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि धान खरीदी के लिए बारदाने व प्लास्टिक बैग के लिए कमिश्नर को निर्देश दे दिए गए हैं। जहां कहीं पीडीएस से खाली बारदाने मिलेंगे उसका उपयोग धान खरीदी में भी किया जाएगा। यह तय किया गया है कि प्रदेश में किसानों से धान 15 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से सरकार खरीदेगी।

 

Back to top button