छत्तीसगढ़रायपुर

मानसून सीजन में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत हेतु अधिकारियों को सौंपा गया दायित्व : जिला एवं तहसील स्तर पर स्थापित होगा कंट्रोल रूम ….

अम्बिकापुर । कलेक्टर संजीव कुमार झा ने राज्य शासन के निर्देशानुसार आगामी मानसून सीजन में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था हेतु कोविड .19 महामारी को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने अधिकारियो को दायित्व सौंपा है।

उन्होंने जिला एवं तहसील स्तर पर 1 जून 2021 से 24 घण्टे संचालित कंट्रोल रूम स्थापित कर कर्मचारियों के ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही जल संसाधन विभागए कृषि विभाग तथा समस्त तहसीलदारों को वर्षा मापक यंत्रो का उचित संधारण एवं जानकारी संग्रहित करने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित करने कहा है।

इन विभागीय अधिकारियो को दी गई जिम्मेदारी-खाद्य अधिकारी को पहुंचविहीन क्षेत्रो में जहां बाढ़ या अतिवृष्टि के कारण पहुंच पाना संभव नहीं होगा उन क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न सामग्री, नमक, केरोसीन की व्यवस्था करने, सीएमएचओ कोजीवन रक्षक दवाइयां एवं राहत शिविरों में मास्क एवं पीपीई किट की व्यवस्थाए आयुक्त नगर निगम एवं सीएमओ को नगरीय क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति वाले नाले एवं नालियों की साफ सफाई, आयुक्त नगर निगम एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पेयजल की शुद्धता एवं स्वच्छता हेतु एवं जल स्रोतों के लिए ब्लीचिंग पाउडर की व्यवस्था, जिला सेनानी को बाढ़ बचाओ संबंधित सभी उपकरणों को दुरुस्त कराकर तैयार रखने, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को।

जलाशयों से जल छोड़ने की निगरानी, जलाशयों में नियमित रूप से जल निकासी के प्रयास, समस्त तहसीलदार बाढ़ से हुई क्षति की आकलन तथा प्रतिदिन वर्षा की जानकारी देनेए कार्यपालन अभियंता विद्युत वितरण कंपनी एवं भारत संचार निगम बाढ़ आदि नैसर्गिक विपत्ति के दौरान विद्युत आपूर्ति एवं दूरसंचार सेवाओं का निर्बाध संचालन, वनमंडलाधिकारी जिले के सभी डीपो एवं गोदामों में पर्याप्त मात्रा में बांस-बल्ली की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।

Back to top button