छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 5661 नए मरीज मिले, 11 की गई जान, एक्टिव केस 31 हजार पार, पॉजिटिविटी दर 11.76% पर ….

रायपुर । स्वास्थ्य विभाग के राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को प्रदेश में 5,661 नए केस मिले हैं, जिसमें सबसे ज्यादा रायपुर में 1,789 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद दुर्ग में 690, रायगढ़ में 390, बिलासपुर में 331, जांजगीर-चांपा में 294, राजनांदगांव में 222, कोरबा में 196, मुंगेली में 181, कांकेर 133, धमतरी में 132, सरगुजा में 122, दंतेवाड़ा में 119, बलौदाबाजार में 102, महामसुंद में 100, बस्तर में 102, सुकमा में 105, सूरजपुर और बालोद में 99-99 नए केस मिले हैं। प्रदेश के अधिकांश जिलों में 20 से 100 के बीच मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 31,181 हो गई है। राज्य में ओमिक्रॉन के अब तक 21 संक्रमित भी मिल चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर थम नहीं हो रहा है। शनिवार को प्रदेश में 5,661 नए केस मिले हैं, जिसमें रायपुर में सबसे ज्यादा 1,789 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं कोरोना से प्रदेश में 11 लोगों की जान भी चली गई। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 31,181 पहुंच गई है। रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, दुर्ग, राजनांदगांव, सरगुजा व बस्तर में सबसे ज्यादा केस मिले हैं। नाइट कर्फ्यू का भी असर नहीं दिख रहा है। सरकार की तमाम पाबंदियों के बाद भी संक्रमण कम नहीं हो रहा है। छत्तीसगढ़ में इस महामारी से अब तक 13,716 लोगों की जान जा चुकी है।

शनिवार को 48 हजार 128 सैंपलों की जांच की गई। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 10.76% से बढ़कर 11.76% हो गई है। कोरोना संक्रमण से दुर्ग में 4, बिलासपुर में 2, रायपुर, राजनांदगांव, बेमेतरा, बलौदाबाजार व कोरबा में 1-1 की मौत हुई है। हॉस्पिटल से 245 लोग डिस्चार्ज हुए तो वहीं 4,980 लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा किया है। प्रदेश के सभी जिलों में मरीज मिले हैं। संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।

Back to top button