लखनऊ/उत्तरप्रदेश

कानपुर में हजरत मखदूम शाह आला उर्स में ऐतिहासिक भीड़, लखनऊ हाईवे जाम, बड़ी संख्या में पहुंच रहे हिन्दू भी, लाखों अकीदतमंद जुटे …

कानपुर। जाजमऊ में रविवार से शुरू हुए हजरत मखदूम शाह आला का 764वें उर्स मुबारक पर लाखों अकीदतमंद जुटे। इनमें बड़ी संख्या में हिन्दू भी हैं। पिछले दिनों संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी मस्जिदों में जाकर अल्लाह पर भरोसा जताया था। यही वजह है कि इस बार बड़ी संख्या में हिन्दू उर्स में शामिल हो रहे हैं। इसके चलते दरगाह स्थल से लेकर दरगाह मार्ग पर भीड़ आ गई जिसकी वजह से कानपुर-लखनऊ हाईवे पर जाम लग गया।

हालांकि डायवर्जन की वजह से काफी राहत रही। मौके पर मौजूद पुलिस भीड़ को किनारे कर वाहनों को पास कराती रही जिससे राहगीरों को ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा।

हजरत मखदूम शाह आला का उर्स के चलते रविवार को सड़क पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। चुंगी चौराहे पर हाईवे की सर्विस लेन तो पूरी तरह से बंद हो गई थी, भीड़ फ्लाई ओवर पर भी जमा होने से कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम लग गया। दोनों लेन पर वाहनों की लाइन लग गई।

मौके पर चकेरी, जाजमऊ, रेलबाजार और कैंट थाने का पुलिस बल मौजूद था। हालांकि उर्स को लेकर पुलिस प्रशासन ने पहले से डायवर्जन कर रखा था, लेकिन ज्यादा भीड़ होने के चलते जाम की समस्या होने लगी। पुलिसकर्मी फ्लाई ओवर से लोगों को किनारे कर दोनों लेन से वाहनों को गुजारने में लगे रहे।

जाम से कानपुर से उन्नाव जाने वाली लेन पर हरजेंदर नगर तक और उन्नाव से कानपुर आने वाली लेन पर पुराने गंगापुल तक लाइन लगी रही। वाहन फ्लाई ओवर से रेंग रेंगकर चल रहे थे।

Back to top button