छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : पुलिस ने आदिवासी नेता सुरजू टेकाम को किया गिरफ्तार

राजनांदगांव.

आदिवासी नेता सूरजू टेकाम को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, सुरजू टेकाम के कलवर के घर से पुलिस ने नक्सली पर्चे, नक्सली साहित्य, बारूद कोऑर्डिनेटर वायर डेटोनेटर और अन्य सामान बरामद किया है। मोहला मानपुर क्षेत्र के बड़े आदिवासी नेता पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने नक्सली पर्चे और अन्य सामान बरामद करते हुए गिरफ्तार किया है।

नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के पुलिस अधीक्षक वाय पी सिंह के निर्देशन में पुलिस ने एक संयुक्त टीम गठित की टीम द्वारा पूर्व में प्राप्त सूचना के आधार पर मोहला मानपुर क्षेत्र के आदिवासी नेता सुरजू टेकाम के ग्राम कलवर स्थित घर में पहुंचकर पुलिस ने रेड कार्रवाई की आज रेड कार्रवाई के दौरान सुरजू टेकाम के घर से पुलिस ने नक्सली पर्चा,नक्सली साहित्य,बारूद कोऑर्डिनेट्स वायर,डेटोनेटर,बैटरी बरामद किया है,आरोपी सुरजू टेकाम पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए एनआईए कोर्ट बिलासपुर में पेश किया जा रहा है। बता दें कि सुरजू टेकाम के विरुद्ध पूर्व में भी विभिन्न स्थानों में जन सुरक्षा अधिनियम के तहत 5 अपराध पंजीबद्ध हैं। सुरजू टेकाम के घर में पूर्व मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर नक्सली साहित्य और अन्य सामग्री बरामद की है और कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के पुलिस अधीक्षक वाय पी सिंह ने बताया कि सुरजू टेकाम के कलवर निवासी के घर पहुचकर टीम ने जांच की पूर्व में भी नक्सली गतिविधियों में सम्मिलित था अभी कुछ दिनों से सूचना आ रही थी कि वह नक्सलियों के लिए काम कर रहा है कुछ सामान सप्लाई करने वाला है। इस सूचना पर उसके घर में रेड की गई इसमें नक्सलियों से संबंधित साहित्य और कुछ विस्फोटक डेटोनेटर और बारूद भी बरामद किया गया है।

Back to top button