राजस्थान

Rajasthan News: समस्याओं को लेकर सर्वसमाज के सदस्यों का धरना

दौसा.

सरकार भले ही प्रदेश में सुशासन का कितना ही दावा कर ले लेकिन प्रशासन में बैठे जिम्मेदारों की निष्क्रियता के चलते समस्याएं जस की तस हैं। दौसा में आमजन की समस्याओं के निराकरण को लेकर धरने पर बैठे सर्वसमाज के सदस्यों का यही कहना है। समस्याओं के निराकरण के लिए धरना दे रहे इन सदस्यों ने प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए दिन के उजाले में मोमबत्ती और मोबाइल की रोशनी में जिम्मेदार अफसरों को ढूंढने का उपक्रम किया ताकि कोई हल निकाला जा सके।

इसी के चलते दौसा रसोई के संस्थापक मनोज राघव और दौसा लोकसभा प्रत्याशी राजाराम मीणा मोमबत्ती लेकर जिला प्रशासन के जिम्मेदारों को ढूंढने निकले। दिन के उजाले में मोमबत्ती और मोबाइल जलाकर प्रशासन को ढूंढने निकले इन युवाओं का कहना है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बार-बार शासन में बैठे जिम्मेदारों को आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश भी दे रहे हैं। इसके बावजूद जिला प्रशासन के जिम्मेदार लोग आमजन की समस्याओं पर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। विचारणीय बात तो यह है कि प्रशासन में बैठे जिम्मेदार सर्वसमाज के द्वारा दिए जा रहे धरने पर ही कोई गौर नहीं कर रहे हैं तो आमजन की समस्याओं पर कितना गौर करते होंगे?

धरने पर बैठे राकेश सैनी ने कहा हमारे द्वारा उठाई जा रही मांग दौसा की जनता के हक में हैं। यहां जिला मुख्यालय पर संचालित फर्जी स्कूलों में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। बोर्ड प्रायोगिक परीक्षा 2024 के नाम पर निजी स्कूलों के माध्यम से छात्रों से अवैध उगाही की जा रही है, जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक द्वारा फर्जी स्कूलों को जांच को दबा दिया गया, अतिक्रमण व पार्किंग की समस्या से आमजन त्रस्त हैं, जिला अस्पताल में भारी अव्यवस्थाओं के कारण समय पर चिकित्सीय सुवधाएं नहीं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारी ये मांगें आधारभूत हैं और जनता के हित में है प्रशासन को जल्द से जल्द इनकी तरफ ध्यान देकर इनका निराकरण करना चाहिए। ऑन लाइन गेम से युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। धरनार्थी विजय मीणा ने कहा कांस्टेबल प्रहलाद सिंह और होम गार्ड जवान स्व. संतोष मुदगल के परिजन न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। रोडवेज बसों के बायपास से संचालन से शहर के लोग परेशान हैं,जिला मुख्यालय पर अवैध मीट की दुकानें संचालित हो रही हैं।

इधर इसी मामले पर दौसा रसोई के संस्थापक मनोज राघव का कहना है कि यदि दौसा प्रशासन में बैठे जिम्मेदार जल्द ही सर्वसमाज के लोगों की मांग पर गौर नहीं करेंगे तो प्रशासन का पुतला फूंका जाएगा। दौसा लोकसभा प्रत्याशी राजाराम मीणा ने कहा कि सर्वसमाज द्वारा दिए जा रहे धरने को हमारा पूरा समर्थन है। प्रशासन में बैठे जिम्मेदारों को इन समस्याओं पर गौर कर त्वरित निस्तारण करना चाहिए।
इस दौरान राकेश सैनी बनियाना, विजय मीना गुढलिया, मोनू पंडित, प्रेम अडवाणी, भाजपा युवा नेता, दौसा रसोई के संस्थापक मनोज राघव, प्रवीण शर्मा, लोकसभा प्रत्याशी राजाराम मीणा, नरेश मिरवाल आजाद समाज पार्टी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, उमेद भीम जिला अध्यक्ष भीम आर्मी, स्वर्गीय कांस्टेबल प्रहलाद सिंह के परिजन विजय सिंह,अशोक भीम, राजू अंबेडकर, जितेंद्र गुर्जर आदि मौजूद रहे।

Back to top button