राजस्थान

Rajasthan News: डेजर्ट फेस्टिवल के अंतिम दिन हर्षदीप कौर ने समां बांधा

जैसलमेर.

जैसलमेर में चल रहे इंटरनेशनल डेजर्ट फेस्टिवल का लखमणा के धोरों पर सांस्कृतिक संध्या के साथ कल समापन हो गया। देर रात तक चले कार्यक्रम के अंतिम दिन लखमणा के धोरों पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। स्थानीय कलाकारों के साथ ही सेलिब्रिटी कलाकारों ने सांस्कृतिक संध्या में समां बांध दिया। कार्यक्रम में  मशहूर कलाकार तगाराम भील व उनकी टीम की प्रस्तुति के साथ ही प्रसिद्ध कालबेलिया कलाकार गुलाबो व उनकी डांस टीम ने फेस्टिवल में पहुंचे पावणों को ठुमकने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम में पहुंची सेलिब्रिटी कलाकार हर्षदीप कौर ने जुगनी, मैनु रंग चढ़ियां, दिलबरो, दिए जल उठते है, कबीरा और पधारो म्हारे देश की प्रस्तुति दी तो सारा पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस डेजर्ट फेस्टिवल के तहत दिए जाने वाले अवॉर्डों में आईकॉन ऑफ जैसलमेर के लिए लक्ष्मीनारायण खत्री, पार्थ जगानी और चतरसिंह को सम्मानित किया गया। इससे पहले शाम को खुहड़ी गांव में कैमल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही सैलानियों के लिए नि:शुल्क कैमल सफारी एवं लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन हुआ। जोधपुर के पतंगबाज असगर बेलिम ने पतंगबाजी के जौहर दिखाकर कार्यक्रम को और यादगार बना दिया।

Back to top button