राजस्थान

Rajasthan News: मजदूरी का भुगतान नहीं होने से सफाई कर्मियों ने की हड़ताल

दौसा.

जिले की बसवा नवनिर्मित नगर पालिका में आठवें दिन भी सफाई व्यवस्था ठप रही। कस्बे में सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर पालिका के पास है, लेकिन नगर पालिका द्वारा पिछले तीन माह से सफाई कर्मियों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। जिसके चलते सफाई कर्मियों ने काम रोक दिया है। नगर पालिका ने यहां सफाई व्यवस्था के लिए 42 सफाईकर्मी तैनात कर रखे हैं।

बात करने पर इन सफाई कर्मियों ने बताया कि दीपावली के बाद से अब तक उन्हें मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। दीपावली पर मिली मजदूरी में भी 15 दिन की मजूदरी रोक ली गई थी। मजदूरी नहीं मिलने के कारण उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने बताया कि वह 8 दिन से कई बार मांग करने के बावजूद ठेकेदार ने अब तक उन्हें मजदूरी का भुगतान नहीं किया है। इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशाषी अधिकारी को भी अवगत कराया जा चुका है। बहरहाल पिछले आठ दिनों से सफाई कर्मियों द्वारा काम का बहिष्कार किए जाने के कारण कस्बे में जगह-जगह कचरे के ढेर लग चुके हैं। सफाई कर्मियों की इस हड़ताल के बारे में नगर पालिका चेयरमैन प्रेमदेवी सैनी का कहना है कि इस संबंध में सफाई कर्मियों के साथ बातचीत की जा रही है।

Back to top button