छत्तीसगढ़

अवैध शराब की बिक्री बंद कराने निकली महिला कमांडो पर कोचियों ने किया हमला…

गरियाबंद। फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम भेंडरी में बीती रात गांव में महिला कमांडो का दल अवैध शराब बिक्री की सूचना पर बंद कराने निकला था. प्रार्थी धनेश्वरी सिन्हा समेत अन्य सदस्यों ने अपने लिखित आवेदन में बताया था कि गांव महेश साहनी घर के समाने अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली थी, जिसे बंद कराने महिला कमांडो निकली हुई थी, तभी संजू देवार, राहुल देवार अपने 10 से ज्यादा साथियों के साथ महिला कमांडो पर हमला कर दिया. अश्लील गालियां देकर धक्का-मुक्की के अलावा लाठी-डंडा से मारपीट किया गया. बीच-बचाव करने पहुंचे ग्रामीणों को भी कोचियों ने नहीं बख्शा.

अवैध शराब बिक्री की सूचना पर बंद कराने निकली महिला कमांडो पर कोचियों ने हमला कर दिया. हमले में घायलों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने एफआईआर में अवैध शराब बिक्री का जिक्र ही नहीं किया है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है.

बताया गया कि घटना में लक्ष्मी साहू के सर में, सरोज के गले में चोट के अलावा महिला कमांडो सदस्य चुम्मन बाई, चमेली बाई व पुष्पा को भी चोट आई है. घटना के बाद पीड़ित कमांडो रात को ही फिंगेश्वर थाना पहुंच कर मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने संजू देवार, राहुल देवार, रामेश्वरी देवार, शुभम, परमिला, महेश साहनी, रेखा साहनी, अरुण साहनी, नंद किशोर महंत, रामू महंत समेत कुल 10 के खिलाफ नामजद एव अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147,149, 294, 323 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है.

महिला कमांडो के शिकायत पर बनाए गए 10 आरोपी में से कुछ आरोपी पहले से अवैध शराब बिक्री के आरोपी हैं. महिलाओं ने शिकायत में अवैध शराब बिक्री का जिक्र किया है, लेकिन एफआईआर में महिला कमांडो का कोई जिक्र नहीं है. बल्कि इसमें महिलाओं के रोजाना की भांति भ्रमण पर निकले होने की बात कही गई है. मामले में फिंगेश्वर थाना प्रभारी जी ने बताया कि शराब जब्त नहीं किया गया था, फिर भी मामले की जांच जारी है. अगर बेचना पाया जाता है, तो आगे और कार्रवाई होगी.

Back to top button