मध्य प्रदेश

सुशासन हमारा संकल्प : शिवराज सिंह, 19 से 25 दिसंबर तक मनाया जाएगा सुशासन सप्ताह

जनता की शिकायतों का होगा तेजी से निराकरण, हितग्राहियों को मिलेगा लाभ

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सुशासन हमारा संकल्प है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा। हमारे लिए जन-सेवा ही सुशासन है। जन- शिकायतों की अधिकतम संख्या को निपटाने के लिए सरकार की पहल है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि- सुशासन सप्ताह के दौरान सभी जिला कलेक्टर अधिक से अधिक संख्या में जन-शिकायतों एवं सेवा प्रदाय आवेदनों का निस्तारण करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जन-शिकायतों का निवारण करते हुए योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों को पहुँचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुशासन सप्ताह मनाने का उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में जनता की प्रत्येक समस्या का समाधान किया जाना है। सभी जिलों के कलेक्टर सुनवाई करेंगे, जिसमें आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण, योजनाओं का अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाया जाएगा। सप्ताह में जनता की सभी शिकायतों पर तेजी से काम होगा।

Back to top button