छत्तीसगढ़

सियासत- बीजेपी ने विधायक पर महिला से दुर्व्यवहार कर लगाया आरोप, 5 के खिलाफ मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस…

जशपुर। बीजेपी की महतारी वंदन योजना का फार्म को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने कांग्रेस विधायक यू डी मिंज सहित 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विधायक यूडी मिंज पर बीजेपी की महिला कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने कुनकुरी पुलिस थाने का घेराव कर उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस ने मिंज समेत 5 लोगो के खिलाफ आईपीसी की धारा 448, 143, 355 के तहत मामला दर्ज किया है.

बता दें कि यूडी मिंज इस बार भी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से कुनकुरी के उम्मीदवार है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि यूडी मिंज और उनके कार्यकर्ताओं ने भाजपा की महिला कार्यकर्ता मंजू भगत के साथ गुंडागर्दी करते हुए घर में घुसकर महिला के साथ धक्का मुक्की कर मोबाइल को छीन लिया और अभद्रता की है. जिसके लिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

वही सोमवार को भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज आदिवासी नेता विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने कुनकुरी थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मिंज सहित 5 लोगों पर अपराधिक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Back to top button