मध्य प्रदेश

गुम फोन पाकर खिल उठे लोगों के चेहरे, साइबर सेल ने बरामद किए लाखों के मोबाइल….

इंदौर। पुलिस की साइबर टीम प्रभारी सुदर्शन कलोसिया व अभिलाष डोंगरे सचिन चौधरी, आशीष की टीम ने 111 मोबाइल को बरामद किया था। कंट्रोल रूम में एसपी ने मोबाइल धारको को उनके मोबाइल लौटाए। मोबाइल वापस मिलने की उम्मीद छोड़ चुके धारको को जब मोबाइल वापस मिले तो उनके चेहरे पर खुशी के साथ पुलिस के लिये सम्मान के भाव अलग ही नजर आये।

मध्य प्रदेश की खरगोन साइबर पुलिस ने चोरी व गुम हुए मोबाइल की बरामदगी कर उनके मालिकों के सुपुर्द कर दिया। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में खोए व चोरी हुए मोबाइल फोन को पाकर लोगों के चेहरे खिल गए। इसके लिए उन्होंने पुलिस को धन्यवाद दिया। इन बरामद फोन की कीमत लगभग 15 लाख रुपए है।

एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि सायबर टीम के अथक प्रयासों से यह मोबाइल बरामद हुए ये टीम का कार्य सराहनीय है। इन मोबाइल में अधिकतर गुम हुए थे जबकि 6 मोबाइल चोरो से भी कुछ मोबाईल बरामद हुए जिनके खिलाफ प्रकरण बनाकर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है।

Back to top button