मध्य प्रदेश

अवैध शराब कारोबार : आ:बकारी विभाग ने एक ही दिन में दर्ज किए 71 मामले

भोपाल। कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह निर्देशन में सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल दीपम रायचूरा के मार्गदर्शन में अवैध शराब बेचने खरीदने, जमा कर रखने वालो के साथ ही निर्माण करने वालो के खिलाफ आबकारी कन्ट्रोलर सजेंद्र मोरी के नैतृत्व में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

जानकारी के अनुसार जिला आबकारी भोपाल की टीम ने अल सुबह कजलीखेड़ा, कालापानी कोलार इलाके में संयुक दबिश देकर नालों के किनारे, जमीन में गड़े कुप्पो एंव भट्टियों से हाथभट्टी मदिरा लाहन बरामद करते हुए महिला आरोपी गीताबाई पत्नी प्रभू बंजारा सहित कुल पॉच  प्रकरण कायम कर विवेचना में लिए। अधिकारियो ने बताया कि देर शाम रात तक दबिश देते हुए बनारसी ढाबा, देशी ढाबा, दांगी ढाबा, देशी डेरा,बंगरसिया, ग्रेवाल ढाबा, राधे राधे ढाबा, देसी बिरयानी, रौनक ढाबा में अवैध रुप से शराब पीने वालो के साथ ही ढ़ाबा, होटल मालिक, संचालकों पर 30 प्रकरण दर्ज कर भारी मात्रा में शराब जप्त की गई है।

वहीं नाइट पेट्रोलिंग में लगी 5 टीमो द्वारा तय समया के बाद भी दुकान खुली पाये जाने पर डीआईजी बंगला, सीहोर नाका, पुल बोगदा, हमीदिया रोड़, डिपो चौराहा पर स्थित शराब दुकानो पर कार्यवाही करते हुए प्रकरण दर्ज किये है। जप्त किये गये माल की कीमत देढ़ लाखसे अधिक बताई गई है। विभागीय आधिकारियो का कहना है कि यह कार्यवाही एक दिन में की कई सबसे बड़ी कार्यवाही है, जिसमें जिले के सहायक आबकारी अधिकारी, आबकारी उपनिरीक्षक,  मुख्य आरक्षक, आरक्षक एवं होमगार्ड जवानों का सराहनीय योगदान रहा। सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल दीपम रायचुरा ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध इस तरह की बड़ी और कड़ी कार्यवाहियां निरन्तर जारी रहेगी।

नियम विपरीत शराब कारोबार पर की जा रही कार्रवाई

अवैध रुप से शराब का धंधा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और नियम विरूद्ध शराब दुकानों का संचालन करने वाले के साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले लायसेंसियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button