छत्तीसगढ़बिलासपुर

ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने स्कूलों में चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता 16 से 18 दिसंबर तक …

सूरजपुर। ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु जिला स्तरीय चित्रकारी एवं स्लोगन स्पर्धा आयोजन के संबंध में। ऊर्जा संरक्षण पर व्यूरो ऑफ एनर्जी इफिसीयेंसी (ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा क्रेडा के सहयोग से देश में ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर शासकीय एवं निजी स्कूलों में छात्र – छात्राओं के लिए चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन स्कुल स्तर पर 16 दिसंबर से दिसंबर18 दिसम्बर 2021 से किया जा रहा है।

जिससे बच्चों अभिभावकों एवं नागरिकों में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़े। क्रेडा के जिला प्रभारी सुजीत श्रीवास्तव ने बताया की आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) एवं जिला शिक्षा अधिकारी के समन्वय से किया जाना है । प्रतियोगिता के लिए दो ग्रुप क्रमशः ग्रुप में कक्षा 5 वी से 8 वी तक के लिए एवं ग्रुप बी 9 वी से 12 वी तक बनाकर छात्र – छात्राओं का चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन स्कुल स्तर पर किया जायेगा ।

चित्रकारी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को क्रमश 5000, 3000 एवं 2000 रूपये तथा स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले तिभागी को 3000, 2000, एवं 1000 रूपये को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। व्यूरो ऑफ एनर्जी इफिसीयेंसी (ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार) के निर्देशानुसार सर्वश्रेष्ठ चित्रकारी एवं स्लोगन का चयन कर राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए भेजा जायेगा।

सभी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावक अपने संबंधित विद्यालय से संपर्क करें तथा क्रेडा जिला कार्यालय सूरजपुर के उप अभियंता खेमसिंह साहू मो . नम्बर 8305116717 में भी संपर्क कर सकतें है।

Back to top button