छत्तीसगढ़बिलासपुर

शराबी शिक्षक के हंगामे के बाद जागे अफसर, अब करेंगे निरीक्षण, खपरी के ग्रामीणों ने भेंट-मुलाकात में की थी शिकायत …

बिलासपुर । शिक्षकों के स्कूल नहीं आने और देर से पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। इस बीच 26 जनवरी को मस्तूरी विकासखंड के ग्राम जुनवानी के संकुल प्रभारी रामसागर कश्यप नशे में पहुंच गया। शिक्षक के इस रवैये से ध्वजारोहण करने पहुंचे ग्राम के जनप्रतिनिधि भड़क गए गुस्साए ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की शिक्षा विभाग के अफसरों को चेतावनी दी, तब आनन फानन में डीईओ डीके कौशिक ने एक आदेश निकाला।

तखतपुर विधानसभा के ग्राम खपरी में शिक्षकों के स्कूल नहीं आने की शिकायत ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की थी। सीएम ने मौके पर डीईओ को सभी स्कूलों का निरीक्षण करने के आदेश दिए थे, लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सीएम के आदेश की परवाह नहीं की। मुख्यमंत्री को आदेश दिए आठ दिन हो गए थे, लेकिन डीईओ ने न तो किसी स्कूल का निरीक्षण किया और न ही इसके लिए टीम गठित की।

आदेश में कहा गया है कि जनप्रतिनिधियों से लगातार शिकायत मिल रही है कि शिक्षक बिना आवेदन के अवकाश पर रहते हैं। क्लास शुरू होने के बाद स्कूल पहुंचते हैं और छुट्टी होने के समय के पहले स्कूल छोड़कर निकल जाते हैं। डीईओ ने जारी आदेश में कहा है कि हर अधिकारी कम से कम 10 शालाओं का निरीक्षण करेंगें।

गणतंत्र दिवस टीचर शराब के नशे में ध्वजारोहण करने स्कूल पहुंचा। लोगांे ने इसका विरोध किया और शराबी शिक्षक का वीडियो बनाने लगे। शिक्षक ने ग्रामीणों पर भड़कते हुए कहा वीडियो बना लो और सीएम को भेज दो मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता। नशे की हालत में आए टीचर को देखकर ग्रामीणों ने हंगामा मचाया और ग्राम सभा की बैठक बुलाकर शिक्षक के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया। इधर, शराबी शिक्षक को डीईओ ने निलंबित कर दिया है। शिक्षक रामसागर कश्यप शासकीय प्राथमिक पाठ शाला जुनवानी के प्रधान पाठक के साथ साथ संकुल समन्वयक भी है।

Back to top button