अब कोरोना की तरह होगा बच्चों का वैक्सीनेशन : को-विन की तरह यू-विन पोर्टल पर होगा रजिस्ट्रेशन, घर बैठे मिल जाएगा टीकाकरण का सर्टिफिकेट
राज्य स्तरीय मीजल्स रूबेला निर्मूलन कार्यशाला मेें स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने दी जानकारी

भोपाल। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि प्रदेश में 7 अगस्त से नियमित टीकाकरण युवीन पोर्टल से संचालित होगा। कोविन पोर्टल से हुए कोविड टीकाकरण की तरह ही युवीन पोर्टल से नियमित टीकाकरण कार्यक्रम संचालित होगा। डॉ. चौधरी राज्य स्तरीय मीजल्स रूबेला निर्मूलन कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
कार्यशाला में इन्द्रधनुष आपरेशनल गाइड-लाइन का विमोचन किया और सम्पूर्ण टीकाकरण करवाने का संकल्प भी दिलाया।
मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण साल-दर-साल प्रगति के पथ पर अग्रसर है। मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान में 2 करोड़ 32 लाख का रिकॉर्ड टीकाकरण किया गया। टीकाकरण में मैदानी अमले के टीकाकर्मी आशा और आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का कार्य सराहनीय है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि मीजल्स रूबेला से मुक्त प्रदेश और देश बनाने के हमारे संकल्प को साकार करने में सभी जन-प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों और आम नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। मोबाइल फोन और आइडेंटिटी कार्ड के साथ टीकाकरण सत्र स्थल पर जाने से अगले टीके के समय का एसएमएस प्राप्त होता है। इसलिये पालक अथवा अभिभावक जो मोबाइल नम्बर टीकाकरण टीम को दें, उसे अगले 5 साल तक नहीं बदले, ताकि बच्चों को लगने वाले टीके की जानकारी उनके मोबाइल पर एसएमएस से प्राप्त होती रहे। टीकाकरण सर्टिफिकेट भी मोबाइल पर मिल जाता है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि प्रदेश और देश में पिछले सालों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। कोरोना पर नियंत्रण और कोरोना टीकाकरण में देश में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। देश ने अपनी आवश्यकता की पूर्ति के साथ ही दुनिया के 100 देशों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवाई है। भारत में इलाज कराने के लिये दुनिया के अनेक देशों से लोग आते हैं। हमारे यहाँ कई देशों की तुलना में सस्ता और अच्छा उपचार उपलब्ध है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी। इन्द्रधनुष आपरेशनल गाइड-लाइन का विमोचन किया और सम्पूर्ण टीकाकरण करवाने का संकल्प भी दिलाया। एम.डी. एन.एच.एम. श्रीमती प्रियंका दास, एन.एच.एम. डायरेक्टर (टीकाकरण) डॉ. संतोष शुक्ला, नेशनल प्रोग्राम अधिकारी डब्ल्यू.एच.ओ. और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
को-विन की तरह तैयार किया गया यू-विन
- कोरोना के वैक्सीनेशन के लिए भारत सरकार ने को-विन पोर्टल लॉन्च किया था। इसमें आम लोगों को घर बैठे सेशन साइट की जानकारी के साथ हर वैक्सीनेशन से जुड़ी हर जानकारी मिल जाती थी। भारत सरकार का यह पोर्टल काफी सफल रहा।
- पूरे देश का डेटा जहां सेंट्रलाइज हो गया वहीं आम लोगों को भी घर बैठे हर जानकारी मिल जाती है। कोरोना वैक्सीनेशन की सफलता के बाद भारत सरकार ने इसी तर्ज पर बच्चों के वैक्सीनेशन का प्लेटफार्म तैयार किया है, इसे यू-विन नाम दिया गया है।
- यू-विन का मतलब सामान्य वैक्सीनेशन से है। भारत सरकार ने इसे यूनिवर्सल इम्यूनजैशन प्रोग्राम में शामिल किया है। भारत सरकार की एडिशनल कमिश्नर इम्यूनजैशन डॉ. वीना धवन ने बिहार सहित देश के सभी एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, प्रिंसिपल सेक्रेटरी और सेक्रेटरी को आदेश जारी किया है।