मध्य प्रदेश

‘महाकाल लोक’ में गंदगी फैला रहे लोगों से बोले शिवराज सिंह – यह घूमने का नहीं, जीवन को धन्य करने का स्थान ….

उज्जैन। शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को उज्जैन पहुंचे। उन्होंने कालिदास अकादमी में महाकाल लोक कार्यक्रम के लिए बनी समिति सदस्यों से मिलने के बाद साधु-संतों का सम्मान किया। सीएम ने महाकाल विस्तारीकरण के फेज- 2 के कामों को भी देखा। महाकाल लोक की सुंदरता बिगाड़ रहे लोगों को लेकर उन्होंने चिंता जाहिर की। वे बोले- महाकाल लोक घूमने की जगह नहीं है। महाकाल लोक की पवित्रता, स्वछता बनाए रखें और अशोभनीय काम नहीं करें। इसे घूमने का स्थान नहीं समझें, ये स्थान प्रेरणा लेने और जीवन को धन्य करने का स्थान है।

दोहपर 12 बजे उज्जैन पहुंचे शिवराज सिंह सबसे पहले कोठी रोड स्थित कालिदास अकादमी पहुंचे। यहां संकुल हॉल में उन्होंने ‘महाकाल लोक’ के पहले चरण के कार्यों को सफल करने के लिए साधु-संतों, पार्षदों, समाजसेवकों व बनाई गई समितियों को धन्यवाद दिया। इसके बाद सीएम ने अतिथि गृह का लोकार्पण किया। सीएम ने ‘महाकाल लोक’ के आगामी सेकेंड फेज के कार्यों के लिए विचार विमर्श करने के साथ ही यहां चल रहे कार्यों को भी देखा। कार्यक्रम में मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल व अन्य जनप्रतिनिधि समाजसेवी और जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

सीएम ने कहा- महाकाल लोक की स्वछता बनाए रखें। अशोभनीय व्यवहार नहीं करें। यह घूमने का स्थान नहीं, यह प्रेरणा लेने और जीवन को धन्य करने का स्थान है। सीएम ने कहा कि मैं स्वयं देश के कुछ लोगों को पत्र लिखूंगा और भगवान महाकाल लोक के लिए आमंत्रित करूंगा। सीएम ने ग्रामीणों को भी महाकाल लोक के दर्शन करने के लिए आमंत्रित करने की बात भी कही। ग्रामीण कुएं, बावड़ी या नदी का जल लाकर रूद्र सागर में अर्पित करें। आगामी मार्च में महाशिवरात्रि, गुड़ी-पड़वा तक महाकाल लोक में भव्य कार्यक्रम होंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल लोक में काम करने वाले कारीगरों का सम्मान किया। सीएम ने कहा कि कारीगरों ने दिन-रात कड़ी मेहनत कर प्रथम चरण के निर्माण कार्यों को पूर्ण किया, उनका आत्मीय स्वागत है, अभिनन्दन है। मेरे द्वारा किया गया सम्मान मेरे अकेले का नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की जनता की ओर से है। उन्होंने कहा कि अब द्वितीय चरण के कार्य प्रारम्भ होंगे। महाकाल की नगरी में काम पूरा होगा ही नहीं, बल्कि यहां निरंतर काम चलते रहेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री महाकाल लोक के निर्माण कार्य में लगे सभी कारीगरों के साथ सहभोज में भी शामिल हुए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान द्वितीय चरण में बनने वाले शिखर दर्शन, ध्यान कक्ष, छोटे रूद्र सागर के जीर्णोद्धार, महाराजवाड़ा हैरिटेज, धर्मशाला आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान निर्माणाधीन कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान महाकालेश्वर की कृपा से प्रथम चरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। द्वितीय चरण के अन्तर्गत निर्माणाधीन कार्य शीघ्र ही पूर्ण होंगे। ‘महाकाल लोक’ शीघ्र ही ‘महालोक’ के रूप में परिवर्तित होगा।

Back to top button