मध्य प्रदेश

बड़वानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध हथियारों की खेप पकड़ी, 41 अवैध हथियारों के साथ 7 आरोपी गिरफ्तार

जिले के 6 थानों की पुलिस ने उंडीखोदरी और नवलपुरा में घेराबंदी कर दिया कार्रर्वा को अंजाम

बड़वानी। मध्यप्रदेश की बड़वानी पुलिस ने जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्रों वरला, पलसूद और सेंधवा में बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 41 हथियार बरामद किए हैं। यह सफलता जिले के 6 थाना प्रभारियों की संयुक्त टीम ने वरला, पलसूद और सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्रों के उमर्टी, उंडीखोदरी व नवलपुरा में सघन सर्चिंग अभियान चलाकर प्राप्त की है।
यह जानकारी एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण झोन इंदौर द्वारा प्री प्लानिंग अंतर्गत अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इस पर जिले के तीन एसडीओपी के नेतृत्व में 6 छानों के टीआई की टीम ने दबिश देकर 41 अवैध हथियार बरामद किए हैं। इस कार्रवाई के दौरान 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 14 देशी पिस्टल, 2 रिवाल्वर और 18 नग 12 बोर कट्टे, 1 जिंदा कारतूस सहित 7 अर्ध निर्मित पिस्टल और भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने की सामग्री जब्त की है। उन्होंने बताया कि अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किए आरोपियों का पूर्व रिकार्ड भी देखा जा रहा है। इनके खिलाफ अन्य जिलों में भी अपराध दर्ज है। एसपी ने इस सफलता पर पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
– जोतसिंह पुत्र तेज सिंह सिकलीगर निवासी ग्राम उमर्ठी, पीएस वरला।
– विक्कीसिंग पुत्र कल्याण सिंग बरनाला निवासी उमर्टी।
– अंतरसिंह पुत्र होशियार सिंह बरनाला निवासी गुरद्वारे के पीछे ग्राम उमर्ठी, पीएस वरला।
– बल्लमसिंह पुत्र मौजी सिंह टकराना जाति सिकलीगर नि. उण्डीखोदरी पलसूद
– देपालसिंह पुत्र डोढा सिंह सिकलीगर नि. उण्डीखोदरी पलसूद
– महेन्द्रसिंह पुत्र चतर सिंह चावला सिकलीगर नि. उण्डीखोदरी पलसूद
– दिवानसिंह पुत्र प्रताप सिंह सिकलीगर नि.उण्डीखोदरी पलसूद
इनकी रही सराहनीय भूमिका
डीएसपी अजाक कुंदन मंडलोई, एसडीओपी सेंधवा कमल सिंह चौहान, एसडीओपी राजुपर रोहित अलावा, निरीक्षक शंकरसिंह रघुवंशी, निरीक्षक एएस सिंधिया, निरीक्षक बीआर वर्मा, निरीक्षक यशवंत बडो़ले, निरीक्षक तारा मंडलोई, निरीक्षक विनोद बघेल सहित अन्य अधिकारी।

Back to top button