धर्म

3 नवंबर को नरक चतुर्दशी, इस दिन भूल कर भी न करें यह काम…

नई दिल्ली। आने वाले 3 नवंबर को छोटी दीवाली या नरक चतुर्दशी मनाया जाएगा। दिवाली का त्योहार पूरे पांच दिन मनाया जाता है। दिवाली से ठीक एक दिन पहले कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी तिथि को नरक चतुर्दशी मनाई जाती है। इसे छोटी दिवाली, रूप चतुर्दशी और यम दीपावली के नाम से भी पहचाना जाता है। इस दिन शाम को मृत्यु के देवता यमराज के नाम से भी एक दीपक जलाने की परंपरा है।

मान्यता है कि ऐसा करने से घर के पूर्वज प्रसन्न होते हैं और परिवार के सदस्यों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं। छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी के दिन एक काम करने की मनाही होती है। मान्यता है कि इस काम को करने से सुख-समृद्धि की हानि होती है। आइए जानते हैं आखिर क्या है वो एक चीज। नरक चतुर्दशी के दिन भूलकर भी अपने घर को खाली नहीं छोड़ना चाहिए। अगर किसी जरुरी काम से आपको बाहर जाना ही पड़े तो कोशिश करें घर में आपके अलावा कोई न कोई अवश्य मौजूद रहे। घर में  समृद्धि का वास बनाए रखने और अकाल मत्यु से बचने के लिए आज के दिन नरक चतुर्दशी पर घर की दक्षिण दिशा में एक दीपक में कौड़ी, 1 रूपये का सिक्का रखकर जलाकर यमराज से अकाल मत्यु से बचने के लिए प्रार्थना करें।

नरक चतुर्दशी 2021 पर इस समय करें दीपदान- नरक चतुर्दशी के दिन दीपदान प्रदोष काल में किया जाता है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार, इस दिन सुबह 6 बजे से पहले स्नान करना उत्तम रहेगा।

चौघड़िया मुहूर्त

सुबह 06:34 से 07:57 तक- लाभ

सुबह 07:57 से 09:19 तक- अमृत

सुबह 10:42 से दोपहर 12:04 तक- शुभ

दोपहर 02:49 से 04:12 तक- चर

शाम 04:12 से 05:34 तक- लाभ

Back to top button