नई दिल्ली

‘ना हम रुके कहीं, ना हम डिगे कहीं’, 100 करोड़+ टीकाकरण पर लॉन्च हुआ सॉन्ग, मशहूर गायक कैलाश ने अपनी दी है आवाज …

नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में भारत ने बेहद खास मुकाम हासिल कर लिया है। देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक दी गई खुराक की संख्या 100 करोड़ के पार चली गई है। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक गीत और ऑडियो-वीडियो फिल्म लॉन्च किया गया।

इस गीत को मशहूर गायक कैलाश खेर ने अपनी आवाज दी है। गीत के जरिए कोरोना वॉरियर्स के सहयोग से संक्रमण के खिलाफ लड़ी गई लड़ाई और इसमें मिली कामयाबी के बारे में बताया गया है। गीत के बोल हैं, ‘ना हम रुके कहीं, ना हम डिगे कहीं शत्रु हो कोई भी हम झुके नहीं, दुश्मन के शस्त्र जो हो हजार शत कोटि कवच से हम तैयार।मेरे भारत का ये विश्वास है  सबका साथ, सबका प्रयास है। भारत का टीकाकरण लिख रहा एक नया इतिहास है।”

 

ना हम रुके कहीं, ना हम डिगे कहीं

शत्रु हो कोई भी हम झुके नहीं

 

दुश्मन के शस्त्र जो हो हज़ार

शत कोटि कवच से हम तैयार

 

मेरे भारत का ये विश्वास है

सबका साथ, सबका प्रयास है।

Back to top button