राजस्थान

प्रदेश के टाइगर रिजर्व्स में मानसून ब्रेक, मंत्री के आग्रह पर एक कोर रूट खोल सकता वन विभाग….

जयपुर। टाइगर रिजर्व्स में मानसून ब्रेक रहेगा। 1 जुलाई से रणथंभौर, सरिस्का टाइगर पार्क बंद हो जाएंगे. ऐसे में यहां पर्यटन गतिविधियां बंद हो जाएंगी. 1 जुलाई से 30 सितंबर तक दोनों टाइगर पार्क बंद रहेंगे. हालांकि इस दौरान रणथंभौर, सरिस्का का बफर खुला रहेगा. रणथंभौर बफर के जोन 6 से 10 में पर्यटन गतिविधियां जारी रहेगी. सरिस्का में टहला और सदर रूट व बफर रूट खुला रहेगा. बता दें कि तीन महीने मानसून के दौरान टाइगर पार्क बंद रहते हैं.

वहीं दूसरी ओर सरिस्का टाइगर रिजर्व को लेकर मंत्री टीकाराम जूली के आग्रह पर वन विभाग एक कोर रूट खोल सकता है. मानसून ब्रेक के दौरान कोर रूट तीन महीने मंद रहते हैं. महज, बफर के ‘बारा लिवारी’ रूट पर सफारी होती है, बाला किला क्षेत्र भी खुला रहता है.

Back to top button