राजस्थान

इंदिरा रसोई में खाना खा सकते हैं राहुल गांधी, 8 रुपए में मिलता है भरपेट भोजन, प्रीमियम क्लास के रेस्टोरेंट के रूप में किया डेवलप; वॉल पेंटिंग, टीवी, लाइटिंग भी …

जयपुर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के जिस भी इलाके से गुजरेगी उनको चमकाया जा रहा है। सड़कों को ठीक किया गया है। किसानों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है। इतना ही नहीं यात्रा के रूट में आने वाली 15 इंदिरा रसोइयों की तस्वीर भी बदल दी है, जिन्हें किसी प्रीमियम क्लास के रेस्टोरेंट के रूप में डेवलप किया गया है। यात्रा के दौरान राहुल गांधी और उनकी टीम को इन रसोइयों में लंच या डिनर करवाया जा सकता है।

राहुल गांधी यात्रा आज रात तक राजस्थान की सीमा में एंट्री लेगी। ये यात्रा भले ही कांग्रेस पार्टी की राजनीतिक यात्रा हो, लेकिन इसमें प्रशासन का पूरा अमला व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है। यात्रा के रूट पर पड़ने वाली इंदिरा रसोइयों का रेनोवेशन किया गया है। सामान्य-सी दिखने वाली रसोइयां प्रीमियम क्लास का रेस्टोरेंट जैसी लग रही है।

इन रसोइयों के अंदर वॉल पेंटिंग, एलईडी टीवी और पौधे लगे गमले लगाए गए हैं। इसके अलावा लाइटिंग की गई है। यहां की टेबल-कुर्सियों को भी बदला गया है।

यात्रा के दौरान राहुल गांधी और उनकी टीम को इन रसोइयों में लंच या डिनर भी करवाया जा सकता है, ताकि प्रदेश की जनता को एक मैसेज दिया जा सके कि 8 रुपए में कांग्रेस की सरकार आमजन को अच्छी क्वालिटी का खाना खिला रही है।

बता दें कि इंदिरा रसोई राज्य सरकार के अहम प्रोजेक्ट्स में से एक है। हालांकि इस व्यवस्था को करने के पीछे विभाग ने कोटा संभाग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रस्तावित दौरे को कारण बताया है।

राजस्थान में अन्नपूर्णा रसोई को बंद करके गहलोत सरकार ने इंदिरा रसोई की शुरुआत की। साल 2020 में इस योजना की शुरुआत की गई थी। इसमें आमजन को बैठाकर सुबह-शाम का खाना खिलाया जाता है, जिसके लिए हर व्यक्ति को 8 रुपए देने होते हैं। इसमें दाल, एक अन्य सब्जी के अलावा चपाती और आचार उपलब्ध करवाया जाता है। वर्तमान में राजस्थान में 900 इंदिरा रसोइयां चल रही है।

Back to top button