छत्तीसगढ़रायपुर

कोरोना अपडेट : पड़ोसी राज्य में वैरिएंट एवाय-4 मिलने से स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट…

रायपुर। पड़ोसी राज्य के इंदौर शहर में वैरियंट एवाय-4 मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। विशेषज्ञों के अनुसार सावधानी न बरतने से मरीजों की संख्या बढ़ सकती है। इसी बीच मंगलवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना के 26 नए संक्रमित मिले हैं, जिसमें रायपुर के 4 केस शामिल है। वहीं 24 घंटे के अंदर कोरोना से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है।

इंदौर में मिले नए वैरिएंट एवाय 4 के बारे में जानकारों का कहना है कि प्रदेश में इस वैरिएंट की मौजूदगी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। कोरोना के सैंपल एडवांस जांच के लिए आईसीएमआर से संबद्ध लैब में भेजे जाते हैं। पिछले एक साल में प्रदेश से 45 सौ से अधिक सैंपल भेजे जा चुके हैं। जिनमें से 32 सौ से अधिक की रिपोर्ट आ गई है।

राज्य में पिछले हफ्ते से कोरोना के नए केस में उतार चढ़ाव का क्रम देखा जा रहा है। इस अवधि के सैंपल की रिपोर्ट कुछ दिन बाद ही आएगी। जानकारों ने सभी से सावधानी बरतने का आग्रह किया है। प्रदेश में इस माह में अब तक साढ़े पांच सौ से अधिक केस मिल चुके हैं।

Back to top button