मध्य प्रदेश

अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने के लिए घर से कपड़े और भारी मात्रा में कैश लेकर भागी नाबालिग छात्राएं, ऑटो चालक ने पहुंचाया थाने….

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में दो नाबालिग बच्चियां स्कूल जाने के बजाए अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाकर घूमने का मन बना लिया. बच्चियां स्कूल जाने का कहकर अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा में जाने के लिए घर से स्कूल बैग में कपड़े और घर में रखे सारे रुपए लेकर निकल गई. जब वह ई रिक्शा में स्टेशन की ओर बढ़ी तो ई रिक्शा चालक ने उनकी बात सुन ली और उन्हें तुरंत महिला थाने लेकर पहुंचा. पुलिस ने दोनों बच्चियों की काउंसलिंग कर परिवार के सुपुर्द कर दिया.

दरअसल इंदौर में परदेशीपुरा क्षेत्र के कुलकर्णी नगर में रहने वाली दी सगी बहनें आठवीं क्लास में पढ़ती हैं. स्कूल दूर होने के कारण वह स्कूल जाने में डरती थी. इसी बात को लेकर दोनों बच्चियों ने मन बनाया कि हम स्कूल न जाकर अयोध्या की ओर चलते हैं और घूमते हैं. इसी के लिए उन्होंने स्कूल के बैग में अपने कपड़े और घर में रखे हुए नगदी रुपए रख लिए.

बच्चियां घर से ई-रिक्शा में बैठकर स्टेशन की ओर बढ़ गई. जिसके बाद ई रिक्शा चालक ने उन दोनों की बात सुन ली और उसके बाद उन्हें महिला थाने लेकर पहुंच गया. जहां पर महिला थाने पर दोनों नाबालिग बच्चियों की परिवार के साथ काउंसलिंग कराई गई.

पुलिस ने पूरा मामले में दोनों बच्चियों को समझाइश देने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. रिक्शा चालक की समझदारी की वजह से बच्चियां सकुशल घर पहुंच गई. यदि ई रिक्शा चालक अपनी सूझबूझ का परिचय नहीं देता तो दोनों नाबालिग बच्चियों के साथ अनहोनी होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

Back to top button