मध्य प्रदेश

महिला बाल विकास मंत्री सुश्री भूरिया का विद्यार्थियों को संदेश

  • सफलता के लिये स्वयं से प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए
  • महिला बाल विकास मंत्री सुश्री भूरिया का विद्यार्थियों को संदेश
  • कृषि मंत्री कंषाना से महाराष्ट्र के पाशा पटेल ने की सौजन्य भेंट

भोपाल

महिला बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने आगामी 5 फरवरी से बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा है कि जीवन के हर मोड़ पर सफलता अर्जित करने के लिये दृढ संकल्प और पूरी निष्ठा से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा का डर हर किसी के मन में रहता है पंरतु हमें इस डर पर काबू पाना है। सफलता के लिये किसी और से नहीं, स्वयं से ही प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए।

मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि अनेकों बार ऐसा भी होता है कि हमें हमारी उम्मीदों के अनुरूप परिणाम नहीं मिलते हैं और हम निराश हो जाते हैं, हार मान लेते हैं। मध्यप्रदेश में परीक्षा में किसी भी कारण से असफल हुए विद्यार्थियों को निराश होने की जरूरत नहीं, क्योंकि विद्यार्थियों को 'रूक जाना नहीं' योजना के अंतर्गत दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा की तरह इस बार भी बच्चों को परीक्षा के तनाव से बचने के लिये उनसे संवाद किया था। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने टाइम मेनेजमेंट पर जोर देने की बात कहते हुए कहा कि परीक्षा हॉल में हमेशा समय से पहले पहुँचे, गहरी सांस लीजिए, इससे आपको तनाव नहीं महसूस होगा। हमेशा प्रश्न पत्र को पढ़े और उन्हें हल करने का समय तय कर लें।

महिला बाल विकास मंत्री सुश्री भूरिया ने विद्यार्थियों के माता-पिता को समझाइश देते हुए कहा कि वे अपनी उम्मीदों का बोझ बच्चों पर न लादें। हर बच्चा अपने-आप में विशेष होता है और उनकी क्षमताएँ अलग-अलग होती हैं। बच्चों को परीक्षा से तनाव न हो इसके लिये माता-पिता इस दौरान उनसे सकारात्मक संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित करें और बताएँ कि उनकी आपके जीवन में क्या अहमियत है। श्रीमती भूरिया ने परीक्षा के लिये बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह समय केवल परीक्षा की तैयारी का है। नकारात्मकता छोड़ आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दें और सफलता पाएं।

किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना से श्यामला हिल्स स्थित निवास पर पाशा पटेल ने सौजन्य भेंट की।

कृषि लागत एवं मूल्य आयोग महाराष्ट्र के अध्यक्ष पटेल कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में खरीफ फसल एमएसपी निर्धारण के लिये आयोजित पश्चिमी राज्यों की बैठक में सम्मिलित होने के लिये भोपाल आये हैं। कृषि मंत्री कंषाना एवं महाराष्ट्र के पटेल ने किसानों के हित में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने परस्पर विश्वास व्यक्त किया कि किसानों के हित में सदैव साथ रहेंगे।

 

Back to top button