मध्य प्रदेश

शराब छोड़ने का संकल्प लेकर ओंकारेश्वर जा रहे माखननगर के बदमाश विजय शंकर शर्मा, निलेश गौर और शेरसिंह राजपूत ने किसान से लूटे 31 हजार नकद व मोबाइल ….

हरदा. नशा छोड़ने का संकल्प लेकर कार से ओंकारेश्वर के लिए निकले, लेकिन रास्ते में तीनों आखिरी बार शराब की पार्टी करने की बात कहकर शराब पीने बैठ गए। तभी वहां से निकले एक किसान से मारपीट कर उससे 31 हजार 500 रुपए नकदी व मोबाइल लूट लिया। किसान ने लुटेरों के बोलरो का नंबर देख लिया। इसी आधार पर पुलिस ने कुछ ही घंटों में तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक शराब छोड़ने का संकल्प लेकर नर्मदापुरम जिले के माखनगर निवासी तीनों युवक निलेश गौर, शेरसिंह राजपूत और विजय शंकर शर्मा घर से बोलेरो गाड़ी से ओंकारेश्वर के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में हरदा जिले के टिमरनी थाना अंतर्गत छिदगांव मेल में उन्होंने आखिरी बार शराब पार्टी करने का सोचा और एक खेत के पास शराब लेकर पार्टी करने लगे।

इसी दौरान रात करीब साढ़े 10 बजे छिदगांव निवासी किसान निर्भय सिंह वहां से निकला। इस दौरान बोलेरो गाड़ी खड़ी और तीन लोगों को बैठकर शराब पीते देख उसने युवकों से वहां बैठने का कारण पूछा। इससे नाराज तीनों ने उससे गाली-गलौच करते हुए मारपीट की।

यही नहीं किसान के पास रखे साढ़े 31 हजार रुपए भी छीन लिए। उसका मोबाइल भी छीनकर सड़क पर पटककर तोड़ दिया, ताकि वह पुलिस को सूचना न दे सके। इसके बाद किसान ने टिमरनी थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई।

किसान ने पुलिस को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताते हुए आरोपियों की गाड़ी का नंबर एमपी 05 सीए 3931 बताया। पुलिस ने गाड़ी के मालिक का नाम पता कर उसकी वर्तमान लोकेशन निकाली। आरोपी नशे में धुत थे और वारदात के बाद पुलिस के डर के चलते वे तेज गति से भागे। हाइवे पर गड्ढे ज्यादा होने से बोलेरो अनियंत्रित होकर हरदा से आगे पलासनेर में एक ढाबे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

इसी बीच मोबाइल लोकेशन के आधार पर पीछा करते हुए पुलिस भी पहुंच गई और तीनों बदमाशों को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से किसान से लूटे गए 30 हजार रुपए भी बरामद कर लिए हैं। अब तीनों बदमाश जेल में हैं और नशे से दूर भी।

Back to top button