रायपुर

कोटा में किया जा रहा है चिकित्सकीय परीक्षण, देर शाम रवाना होंगे 2 हजार से अधिक बच्चे

रायपुर {प्रमोद शर्मा}। कोचिंग के लिए राजस्थान के कोटा गए बच्चों को छत्तीसगढ़ लाने की तैयारी की जा रही है। आज देर शाम कोटा से बसें छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगी। कोटा में बच्चों की स्क्रीनिंग के लिए 3 जगह निर्धारित है। यहीं से चिकित्सकीय जांच पड़ताल के बाद बच्चे बसों में बैठेंगे। इधर छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में जहां राजस्थान से आने के बाद बच्चों को क्वारैंटाइन किया जाएगा उसकी तैयारी आज से कर दी गई है।

कोचिंग के लिए राजस्थान के कोटा गए 2049 बच्चों के अभिभावकों की ओर से सूची राज्य सरकार को मिली है। इस सूची के मुताबिक कोटा में बच्चों को वापस लाने की प्रक्रिया आज दोपहर 3 बजे के बाद शुरु कर दी गई है। कोटा में 3 स्थान तय किए गए हैं जहां पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण  पहले राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक कर रहे हैं फिर छत्तीसगढ़ के चिकित्सा अधिकारी दुबारा इन बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। इस तरह से स्क्रीनिंग में ही समय लग रहा है और यह जरूरी भी है। सामान्य सर्दी-जुकाम या बुखार किसी को है तो दवा आदि दिया जा रहा है जिससे बच्चे आराम से छत्तीसगढ़ पहुंच सकें।

3 रुट के हिसाब से बैठेंगे बच्चे

कोटा में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद बसों में बैठने के लिए तैयार खड़े बच्चे।

कोटा में ऐसे तो अभी तक अधिकारिक रूप से 2049 बच्चों को चिन्हांकित किया गया है। इसके अलावा भी यदि कोई कोटा में है और जिन्होंने अभी तक कोई आवेदन नहीं किया है लेकिन उसके पास किसी भी तरह का दस्तावेज है जिससे यह प्रमाणित हो कि बच्चा छत्तीसगढ़ का है तो उन्हें तत्काल आने की सुविधा होगी। छत्तीसगढ़ से 75 बसें कोटा के लिए भेजी गई है। कोटा बच्चों को लेने के लिए जिन प्रमुख अधिकारियों को भेजा गया है उसमें डिप्टी कमिश्नर ट्रांसपोर्ट अंशुमन सिसोदिया, गोपीचंद मेश्राम, आईपीएस रामकृष्ण साहू, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बिलासपुर प्रेमप्रकाश शर्मा, सरगुजा के प्रदीप साहू, दुर्ग से अरूण वर्मा, रायपुर से श्री मुकेश के अलावा 3 एसडीओपी सत्येंद्र पांडेय, आशा राव गिरपुंजे, ऐश्वर्य चंद्राकर सहित 25 राजपत्रित अधिकारियों का दल शामिल है। 125 पुलिस के जवान और चिकित्सा अधिकारी, नर्सेस स्टाफ अलग से हैं। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद कोटा में ही 3 अलग अलग रूट के हिसाब से बसों मे बैठाया जाएगा। अधिकारिक जानकारी के मुताबिक आज देर शाम कोटा से सभी बसें छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होगी।

राजस्थान कोटा से आने वाले बच्चों को छत्तीसगढ़ में अलग अलग जगहों में क्वारैंटाइन पर रखा जाएगा। रायपुर और बिलासपुर में मुख्य रूप से इसकी तैयारी की जा रही है। बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडेय ने दिल्ली बुलेटिन को बताया कि आज जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ उन स्थानों का निरीक्षण उन्होंने किया जहां कोटा से आने वाले बच्चों को क्वारैंटाइन पर रखा जाएगा। शासन की ओर से यह स्पष्ट निर्देश है कि बच्चों को यहां आने के बाद किसी तरह की दिक्कत न हो। सभी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

Back to top button