रायपुर

ओपी गुप्ता 16 तक न्यायिक हिरासत में, मेडिकल परीक्षण के बाद होगा और खुलासा

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के ओएसडी रहे ओपी गुप्ता को यौन उत्पीड़न के मामले में कल देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कोर्ट से उन्हे न्यायिक हिरासत में 16 जनवरी तक जेल भेज दिया गया है। इस प्रकरण में मेडिकल परीक्षण के बाद और खुलाासा होने की बात कही जा रही है। मामले में रमन सिंह का कहना है कि तथ्यों को जाने बिना कुछ कहना संभव नहीं है।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में चर्चित रहे ओपी गुप्ता अब पुलिस के सिकंजे में हैं। कल देर रात सिविल लाइन पुलिस ने उनके निवास से गिरफ्तार किया। एक नाबालिग लड़की द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायत की गई थी। उनका यह भी कहना था कि वह दो बार गर्भवती हुई और गर्भपात कराया गया। पुलिस के इस कार्यवाही से भाजपा खेमें में खलबली मची हुई है। भाजपा के सभी बड़े नेता इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

ओपी गुप्ता को आज पुलिस ने मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां वे मुंह छुपाए आगे निकल गए और इतना कहा कि अभी मुझे कुछ नहीं कहना है। वहीं नबालिग से यौन शोषण और गिरफ्तारी के मुद्दे पर रमन सिंह ने कहा कि पुलिस से जानकारी मांगी गई है। बिना तथ्यों के कुछ भी कहना संभव नहीं है। अभी यह भी कहना सही नहीं है कि यह एक राजनीतिक षड़यंत्र है।

Back to top button