छत्तीसगढ़रायपुर

किशोर न्याय बोर्ड में रीता बरसैया, मुंगेली से सुलेखा टंडन सहित सभी जिलों के लिए सदस्यों की नियुक्ति …

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत राज्य स्तरीय चयन समिति की अनुशंसा के अनुसार किशोर न्याय बोर्ड में सामाजिक कार्यकर्ता की नियुक्ति कर दी गई है। इस संबंध में मंत्रालय से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। किशोर न्याय बोर्ड में सामाजिक कार्यकर्ताओं का कार्यकाल तीन वर्ष के लिए होगा।

बलौदाबाजार जिले में श्रीमती अर्चना पाण्डेय और देवेन्द्र कुमार साहू, महासमुंद में डॉ. श्रीमती वाणी तिवारी, नेतराम डडसेना, गरियाबंद में सुश्री शीला यादव, दुर्ग-01 में मुकेश कुमार सोनी और श्रीमती पूजा चंद्राकर, दुर्ग-02 में राकेश कुमार साहू, राजनांदगांव में विपिन कुमार ठाकुर को किशोर न्याय बोर्ड में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप नियुक्त किया गया है। इसी तरह कबीरधाम में श्रीमती लता सोनी, बालोद में श्रीमती पुष्पा सिंह ठाकुर, बिलासपुर में श्रीमती रीता बरसैंया, कोरबा में श्रीमती सीमा शाह, रविशंकर खुंटे, जांजगीर-चांपा में सुरेश कुमार जायसवाल, डॉ. इंदु साधवानी, मुंगेली में श्रीमती सुलेखा टंडन, देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, सरगुजा में श्रीमती पूनम सिन्हा, सूरजपुर में श्रीमती ललिता जायसवाल, श्रीमती आरती दीक्षित, कोरिया में श्रीमती जयश्री श्रीवास्तव, बलरामपुर में सुनील कुमार गुप्ता, कांकेर में सुश्री लक्ष्मी सहारे, आत्मा राम निषाद, कोण्डागांव में ऋषभ कुमार जैन, दंतेवाड़ा में श्रीमती बबीता पांडे, बीजापुर में श्रीमती मिली सत्यन और नारायणपुर जिले में विजय कुमेटी को नियुक्त किया गया है।

Back to top button