लखनऊ/उत्तरप्रदेश

कहीं नाम के प्रति नाराजगी लाखों का काम न बिगाड़ दे, संजय गांधी अस्पताल सील करने पर वरुण गांधी बोले…

लखनऊ. पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर बीजेपी को घेरा है. अमेठी के संजय गांधी अस्पताल को सील करने की कार्रवाई किए जाने के बाद वरुण गांधी का बयान आया है. सांसद वरुण गांधी ने भाजपा सरकार पर ‘व्यवस्था का अहंकार ‘ दिखाने का आरोप लगाया है.

सांसद वरुण गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा कि सवाल संजय गांधी अस्पताल के 450 कर्मचारियों और उनके परिवार का ही नहीं, रोज सैकड़ों की संख्या में इलाज कराने वाले सूबे की आम जनता का भी है. उनकी पीड़ा के साथ न्याय ‘मानवता की दृष्टि’ ही कर सकती है, ‘व्यवस्था का अहंकार’ नहीं. कहीं नाम के प्रति नाराजगी लाखों का काम न बिगाड़ दे.

बता दें कि इससे पहले वरुण गांधी ने व्यापक और निष्पक्ष जांच के बिना अमेठी के संजय गांधी अस्पताल का परिचालन लाइसेंस निलंबित करने पर गहरी नाराजगी जताते हुए 22 सितंबर को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को पत्र भी लिखा था. वरुण ने पाठक को लिखे उस पत्र में भी सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए लिखा था कि स्पष्टीकरण का कोई अवसर दिए बिना अस्पताल के लाइसेंस को एकतरफा तौर निलंबित करना चिंता पैदा करता है.

Back to top button