छत्तीसगढ़बिलासपुर

रतनपुर नगर पालिका के अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज मामले का खात्मा करवाने नेता प्रतिपक्ष कौशिक, सांसद अरूण साव सहित विधायक पहुंचे आईजी के पास …

बिलासपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद अरुण साव, विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी, रजनीश सिंह सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पुलिस महानिरीक्षक को एक ज्ञापन देकर रतनपुर नगर पालिका के अध्यक्ष घनश्याम रात्रे के खिलाफ थाने में दर्ज झूठे मामले का खात्मा किए जाने की मांग की है।

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने आज एक प्रतिनिधि मंडल के रूप में पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर से मुलाकात की और बताया कि रतनपुर नगर पालिका के अध्यक्ष घनश्याम रात्रे विधिवत निर्वाचित हुए हैं और आम जनता के हित में काम कर रहे हैं। गरीबों को मुफ्त अनाज वितरण नगर पालिका कार्यालय से आवक-जावक रजिस्टर में दर्ज कर किया जा रहा था। रतनपुर थाना के कर्मचारियों ने आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अध्यक्ष को प्रताड़ित और अपमानित किया जा रहा है। यह कार्यवाही विरोधी राजनीतिक दलों के इशारे पर किया गया है। इस मामले की जांच कर इसका खात्मा करवाया जाए।

ज्ञापन देने वालों में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद अरुण साव, मस्तुरी विधायक डॉ. कृष्ण मूर्ति बांधी, बेलतरा के विधायक रजनीश सिंह, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता भूपेंद्र सवन्नी, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडे, जिला भाजपा अध्यक्ष रामदेव कुमावत और काशी साहू के हस्ताक्षर हैं।

Back to top button