छत्तीसगढ़बिलासपुर

अमोरा विद्यालय में स्काउट-गाइड ने किया विविध आयोजन …

अमोरा। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं स्काउट गाइड शासकीय शाउमा अमोरा एवं जनभागीदारी विकास समिति के द्वारा क्रिसमस, छ ग निर्माता अटल के जन्म दिन व तुलसी पूजन के अवसर पर शाला प्रांगण में रासेयो एवं स्काउट गाइड वाटिका में पौधारोपण का आयोजन किया गया। साथ ही इस कॉरोनाकाल के तहत ग्राम पंचायत द्वारा मोहल्ला क्लास हेतु जन जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच अंजलि भानु के मुख्य अतिथि, उपसरपंच सुधा सिंह व सुनीता दुबे महिला मजदूर कांग्रेस की अध्यक्षता तथा संदीप साहू एवं संजय रत्नाकर बी डी सी बलौदा के विशिष्ठ अतिथि में हुआ।

शाला के प्राचार्य आशीष मिश्रा सर्वप्रथम सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए शाला का संक्षिप्त परिचय देते हुए बताया कि 2008 से संचालित शाला में आज 423 छात्र छात्राएं आस पास के ग्राम से पढ़ने हेतु आते है। शाला के मुख्य आकर्षण शाला के छात्रों द्वारा गत वर्ष राष्ट्रीय व राज्य स्तर से कुल 06 छात्रों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना में स्काउट व गाइड राज्यपाल पुरस्कार अब तक 23 छात्रों ने नेतृत्व किया। राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में 36 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है जो कि अपने आप में एक गौरव की बात है जिसमें संपूर्ण योगदान शाला के रा से यो अधिकारी, ए एल टी स्काउट एवं व्यायाम शिक्षक संजय कुमार यादव को श्रेय जाता है।

वर्तमान कोरोना काल मे शाला के रा से यो स्वयंसेवक एवम स्काउट गाइड के द्वारा लागतात मार्च से ही जन जगरुकता कार्यक्रम, मास्क वितरण, सेनिटाइजर निर्माण व वितरण और अभी ब्लू ब्रिगेडियर रा से यो व स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वाधान में नन्हे मुन्ने बच्चों को अध्ययन अध्यापन, कुपोषण जागरूकता, गुड टच बेड टच ,सूखा राशन वितरण, कोरोना जांच परीक्षण में सहयोग, सर्वे कार्य लगातार किये जा रहे हैं ।शाला के भूतपूर्व छात्र सुनील जांगड़े जो कि प्रशिक्षक के रूप में अपनी योगदान बराबर देते रहते है।

जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष फनेंद्रमनी सिंह द्वारा छात्रों के खेलकूद हेतु कब्बड्डी का मैट हेतु पंचायत से प्रस्ताव कर स्वीकृति करने हेतु मांग किया और बच्चो के सर्वांगीण विकास हेतु नयुवोको संयंत्र से सहयोग करने की गुजारिश किया ।इस अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय के प्रतिनिधि के रूप में संकुल समन्वयक जयंत सिंह क्षत्रिय ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए कक्षा 10 वीं व 12 वीं कक्षा के छात्र छात्राओं द्वारा भविष्य में कोचिंग की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में रासेयोके स्वयंसेवक, स्काउट गाइड्स उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार यादव कार्यक्रम अधिकारी, ए एल टी स्काउट ने किया एवं आभार प्रदर्शन आर के कैवर्त सहयोगी कार्यक्रम अधिकारी ने किया।

Back to top button